सरकार ने सोने के इंपोर्ट पर नियमों में ढील दी है। अब सोने की पहली शिपमेंट का 20 फीसदी एक्सपोर्ट किए बिना ही दोबारा गोल्ड इंपोर्ट संभव होगा। इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा ज्वेलरी एक्सपोर्टरों को होगा। इसके लिए डीजीएफटी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
अब 20 फीसदी एक्सपोर्ट का हिसाब कुल इंपोर्ट-एक्सपोर्ट अकाउंट के आधार पर होगा। साथ ही, गोल्ड एक्सपोर्ट पर सर्टिफिकेट पेश नहीं करने की छूट मिलेगी। पहले शिपमेंट के भुगतान के दस्तावेज पेश करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने विदेश व्यापार नीति में जरूरी फेरबदल का फैसला किया है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 07, 2013, 06:41 IST