कर्नाटक हाईकोर्ट ने यूबी ग्रुप के अध्यक्ष विजय माल्या को कल कोर्ट में पेश होने को कहा है। ये नोटिस यूनाइटेड ब्रीवरीज होल्डिंग लिमिटेड (यूबीएचएल) को बंद किए जाने के लिए ऋणदातों द्वारा दायर किए गए एक मामले के सिलसिले में दिया गया है।
न्यायमूर्ति राममोहन रेड्डी ने माल्या से अपने पासपोर्ट के साथ पेश होने के लिए कहा है। कई निजी कंपनियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके यूबीएचएल को बंद करने की मांग की है। ये निजी कंपनियां यूबीएचएल की ऋणदाता हैम। यूबीएचएल यूबी ग्रुप की स्वामित्व वाली कंपनी है। ऋणदाता 600 करोड़ रुपये की अपनी पूंजी वापस लेने का प्रयास कर रहे हैं। यूबीएचएल को बंद करने की मांग वाली छह याचिकाएं दायर की गई है। पिछले सप्ताह माल्या ने दो याचिकाकर्ताओं के साथ अदालत के बाहर समझौता होने की उम्मीद जताई थी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2013, 13:03 IST