27 स्टॉक्स ने पिछले गणतंत्र दिवस से अब तक दिया 800% तक मुनाफा, देखें आपके पास भी है इनमें कोई शेयर

भारतीय शेयर बाजारों ने एक साल में 16 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने एक साल के भीतर भारत में 1.73 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. ये आंकड़ा दुनिया की किसी भी उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा है. बंबई शेयर बाजार (BSE) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने 2021 में रिकॉर्ड बनाते हुए 50,000 अंक के जादुई आंकड़े को पार कर लिया.
- News18Hindi
- Last Updated: January 26, 2021, 9:12 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों (Indian Share Markets) ने कोरोना संकट के बाद भी निवेशकों को तगड़ा मुनाफा (Return) दिया है. शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिनमें निवेश करने वालों को 26 जनवरी 2020 से लेकर इस बार के गणतंत्र दिवस के बीच 800 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. हालांकि, इस दौरान शेयर बाजारों में काफी उठापटक का माहौल रहा है. जनवरी 2020 में रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च 2020 को शेयर बाजार निचले स्तर पर पहुंच गए. इस दौरान जनवरी 2020 के मुकाबले शेयर बाजार में 40 फीसदी की तगड़ी गिरावट आई. कोरोना वायरस वैक्सीन की खबरों के बीच 2020 की दूसरी छमाही में बाजार ने जोर पकड़ा और 2021 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 50,000 अंक के जादुई आंकड़े को पार कर गया.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बीते एक साल के भीतर भारतीय शेयर बाजारों में जमकर निवेश किया. इस दौरान एफआईआई ने 1.73 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया, जो दुनिया की किसी भी उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा है. इस एक साल में सेंसेक्स ने 16 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इस दौरान BSE Midcap इंडेक्स में 17 फीसदी और BSE Smallcap में 22.7 फीसदी की तेजी आई. पिछले एक साल में ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा और मेटल स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, सरकारी बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर ने निवेशेकों को निराश किया. इस दौरान BSE 500 में लिस्टेड 300 स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिनमें 27 स्टॉक्स ऐसे थे जिन्होंने ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन चेक करें अपना नाम, केंद्र सरकार देती है घर खरीदने के लिए सब्सिडी
200-800 फीसदी का रिटर्न देने वाले स्टॉक्सवर्ष 2020 के रिपब्लिक डे से इस साल रिपब्लिक डे के बीच सबसे ज्यादा रिटर्न तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms) के स्टॉक्स ने दिया है. इस एक साल में तानला प्लेटफॉर्म ने 843.5 फीसदी रिटर्न दिया. वहीं, आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) ने 537.20 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने 442, आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) ने 360.76, लॉरस लैब्स (Laurus Labs) ने 360.43, IOL Chemicals ने 285.93, Alkyl Amines Chemicals ने 269.33, बिड़ला सॉफ्ट (Birlasoft) ने 238.45, इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMART InterMESH) ने 230.42 और डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने 227.31 फीसदी रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद चाहिए मोटा फंड तो EPF के साथ चुनें VPF! एफडी से ज्यादा मिलेगा ब्याज, जानें इस बारे में सबकुछ
100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global) ने 170.79 फीसदी, Tata Elxsi ने 157.45, सिक्वेंट साइंटिफिक (Sequent Scientific) ने 154.51, दीपक नाइट्रेक (Deepak Nitrite) ने 147.21, एफल इंडिया (Affle India) ने 146.24, सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने 142.74, नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine International) ने 136.80, APL Appolo Tubes ने 131.88 फीसदी रिटर्न दिया. वहीं, टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने 127.50 फीसदी, ग्रेन्यूल्स इंडिया ने 125.59, अडाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 123.79, अडानी टोटल गैस ने 114.97, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने 111.62, जेबी केमिकल्स (JB Chemicals) ने 110.38, आईएफबी इंडस्ट्रीज (IFB Industries) ने 108.82 और स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) ने 101.95 फीसदी मुनाफा दिया.
ये भी पढ़ें- 8 साल पुराने वाहनों के मालिकों को झटका! नितिन गडकरी ने Green Tax प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें कितना लगेगा चार्ज
50 स्टॉक्स ने दिया 50 से 100 फीसदी मुनाफा
बीएसई 500 में सूचीबद्ध 100 से ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स को छोड़कर 50 से ज्यादा स्टॉक्स ने निवेशकों को एक साल में 50-100 फीसदी के बीच रिटर्न दिया. इनमें बजाज इलेक्ट्रिकल्स, अरबिंदो फार्मा, L&T Infotech, माइंडट्री, Syngene International, डिविस लैब्स, सिप्ला, हैवेल्स इंडिया, विप्रो, JK Tyre, एस्कॉर्ट्स, इंफोसिस, डॉ. रेड्डी लैब्स, Ipca Laboratories, HCL Tech, मुत्थूट फाइनेंस, टाटा केमिकल्स और TCS जैसी कंपनियां हैं. वहीं, फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर कंज्यूमर, रेमंड्स, Chalet Hotels, PNB, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जागरण प्रकाशन, केनरा बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, DCB Bank, बंधन बैंक, IndusInd Bank, RBL बैंक, कोल इंडिया, IIFL फाइनेंस और Edelweiss Financial ने निवेशकों को 30 से 75 फीसदी तक मुनाफा दिया है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बीते एक साल के भीतर भारतीय शेयर बाजारों में जमकर निवेश किया. इस दौरान एफआईआई ने 1.73 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया, जो दुनिया की किसी भी उभरती हुई अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा है. इस एक साल में सेंसेक्स ने 16 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इस दौरान BSE Midcap इंडेक्स में 17 फीसदी और BSE Smallcap में 22.7 फीसदी की तेजी आई. पिछले एक साल में ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा और मेटल स्टॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, सरकारी बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर ने निवेशेकों को निराश किया. इस दौरान BSE 500 में लिस्टेड 300 स्टॉक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिनमें 27 स्टॉक्स ऐसे थे जिन्होंने ट्रिपल डिजिट रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन चेक करें अपना नाम, केंद्र सरकार देती है घर खरीदने के लिए सब्सिडी
200-800 फीसदी का रिटर्न देने वाले स्टॉक्सवर्ष 2020 के रिपब्लिक डे से इस साल रिपब्लिक डे के बीच सबसे ज्यादा रिटर्न तानला प्लेटफॉर्म (Tanla Platforms) के स्टॉक्स ने दिया है. इस एक साल में तानला प्लेटफॉर्म ने 843.5 फीसदी रिटर्न दिया. वहीं, आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) ने 537.20 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने 442, आरती ड्रग्स (Aarti Drugs) ने 360.76, लॉरस लैब्स (Laurus Labs) ने 360.43, IOL Chemicals ने 285.93, Alkyl Amines Chemicals ने 269.33, बिड़ला सॉफ्ट (Birlasoft) ने 238.45, इंडियामार्ट इंटरमेश (IndiaMART InterMESH) ने 230.42 और डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने 227.31 फीसदी रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद चाहिए मोटा फंड तो EPF के साथ चुनें VPF! एफडी से ज्यादा मिलेगा ब्याज, जानें इस बारे में सबकुछ
100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global) ने 170.79 फीसदी, Tata Elxsi ने 157.45, सिक्वेंट साइंटिफिक (Sequent Scientific) ने 154.51, दीपक नाइट्रेक (Deepak Nitrite) ने 147.21, एफल इंडिया (Affle India) ने 146.24, सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने 142.74, नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine International) ने 136.80, APL Appolo Tubes ने 131.88 फीसदी रिटर्न दिया. वहीं, टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने 127.50 फीसदी, ग्रेन्यूल्स इंडिया ने 125.59, अडाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 123.79, अडानी टोटल गैस ने 114.97, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems) ने 111.62, जेबी केमिकल्स (JB Chemicals) ने 110.38, आईएफबी इंडस्ट्रीज (IFB Industries) ने 108.82 और स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma) ने 101.95 फीसदी मुनाफा दिया.
ये भी पढ़ें- 8 साल पुराने वाहनों के मालिकों को झटका! नितिन गडकरी ने Green Tax प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें कितना लगेगा चार्ज
50 स्टॉक्स ने दिया 50 से 100 फीसदी मुनाफा
बीएसई 500 में सूचीबद्ध 100 से ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक्स को छोड़कर 50 से ज्यादा स्टॉक्स ने निवेशकों को एक साल में 50-100 फीसदी के बीच रिटर्न दिया. इनमें बजाज इलेक्ट्रिकल्स, अरबिंदो फार्मा, L&T Infotech, माइंडट्री, Syngene International, डिविस लैब्स, सिप्ला, हैवेल्स इंडिया, विप्रो, JK Tyre, एस्कॉर्ट्स, इंफोसिस, डॉ. रेड्डी लैब्स, Ipca Laboratories, HCL Tech, मुत्थूट फाइनेंस, टाटा केमिकल्स और TCS जैसी कंपनियां हैं. वहीं, फ्यूचर रिटेल, फ्यूचर कंज्यूमर, रेमंड्स, Chalet Hotels, PNB, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जागरण प्रकाशन, केनरा बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, DCB Bank, बंधन बैंक, IndusInd Bank, RBL बैंक, कोल इंडिया, IIFL फाइनेंस और Edelweiss Financial ने निवेशकों को 30 से 75 फीसदी तक मुनाफा दिया है.