नई दिल्ली. अगर आप भी कहीं ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और आपने टिकट बुक करा रखा है तो घर से निकलने से पहले कैंसिल, रि-शेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जांच लें. इससे बाद ही रेलवे स्टेशन के लिए घर से निकलें. हम आपको ये राय इसलिए दे रहे हैं क्योंकि आज, यानी 25 मार्च 2022 को, भारतीय रेलवे ने 279 को रद्द (Trains Cancelled) किया है.
वहीं, रेलवे ने 49 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द (partially canceled) किया है. इन ट्रेनों को रद्द परिचालन और मेंटनेंस कारणों से किया गया है. रद्द हुई ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेंने यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में चलने वाली थी.
ये भी पढ़ें : आज ही निपटा लें बैंक के जरूरी काम, कल से लगातार 4 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक
00111, 00971, 01811, 01812, 01812, 01819, 01820, 01887, 01888, 91889, 01890, 03042, 03411, 03412, 03461, 03468, 03529, 03530, 03578, 03591, 03592, 03051, 03052, 03057, 03068, 03085, 03086, 03087, 03091, 03094, 84871, 04872, 05019, 05020, 05331, 05332 05334, 05363, 05364, 05366, 85701, 05702, 85717, 05718, 05758, 05751, 86545, 06546, 06595, 06596, 06919, 06920, 07329, 07330, 07331, 07347, 07348, 07367, 07368, 07377, 07797, 87798, 07906, 07907, 08303, 08304, 08437, eb438, 09118, 09113, 09440, 09444, 10101, 10102, 11301, 11302, 11311, 11312, 11807, 11808, 11901, 11902, 15709, 15710, 15777, 15778, 15811, 15812, 17303, 17304, 17320, 17325, 17326, 17391, 17392, 17435, 17436, 18413, 18414, 20948, 20949, 22883, 31191, 31311, 31312, 31411, 31412, 31414, 31511, 31512, 31514, 31612, 31712, 31721, 31741, 31811, 31812, 31911, 31912, 32211, 32212, 32213, 33311, 33512, 33514, 33651, 33711, 33712, 33811, 33812, 33813, 33814, 33815, 34111, 34112, 34114, 34352, 34411, 34412, 34511, 34513, 34711, 34712, 34713, 34714, 34715, 34717, 34791, 34811, 34812, 34813, 34814, 34815, 34882, 34914, 34935, 34937, 34981, 36833, 36834, 36811, 36812, 36813, 36814, 36854, 37211, 37212, 37213, 37214, 37216, 37246, 37253, 37305, 37306, 37387, 37308, 37309, 37312, 37314, 37316, 37319, 37327, 37330, 37335, 37338, 37343, 37348, 37354, 37371, 37385, 37386, 37391, 37394, 37411, 37412, 37415, 37416, 37521, 37522, 37611, 37614, 37657, 37658, 37731, 37732, 37741, 37742, 37743, 37781, 37782, 37783, 37785, 37786, 37811, 37812, 37814, 37912, 38302, 38304, 38306, 38402, 38404, 38408, 38702, 38703, 38704, 38801, 38801, 38802, 38803,52965, 52965, 52966
05509 सहरसा-जमालपुर, 05562 लोकमान्य तिलक-जयनगर, 05727 कटिहार-राधिकापुर, 12488 आनंदविहार टर्मिनल- जोगबानी, 12856 इतावरी-बिलासपुर 04913, पलवल-गाजियाबाद, 11013 लोकमान्य-तिलक-कोयंबटूर, 11014 कोयंबटूर-लोकमान्य तिलक, 12596 आनंदविहार टर्मिनल-गोरखपुर, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल, 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल, 16591 हुबली-मैसूर, 16592 मैसूर-हुबली और 19568 ओखा-तूतीकोरन ट्रेन शामिल हैं.
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कैंसिल हुई ट्रेनों की सूची रेलवे की वेबसाइट (Indian Railway Website) पर डालता है. इसके अलावा NTES app पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है. किसी भी ट्रेन की स्थिति जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना होगा. यहां पर रेलगाड़ी का नंबर डालकर आप उसकी स्थिति जान पाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Indian Railway news