टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, टेलीकॉम डिपार्टमेंट जून की शुरुआत में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रहा है.
नई दिल्ली. देश में 5जी सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है. इससे न सिर्फ इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का डिजिटल इंडिया का सपना पूरी तरह से साकार होने को पंख लगेंगे. सरकार जून महीने में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की तैयारी कर रही है. बता दें कि 5जी नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड 4जी नेटवर्क के मुकाबले काफी तेज होगी.
टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि सरकार जून की शुरुआत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी कर सकती है. दूरसंचार विभाग (DoT) अपेक्षित समयसीमा के अनुसार काम कर रहा है. साथ ही स्पेक्ट्रम की कीमत को लेकर टेलीकॉम कंपनियों की चिंताओं को दूर करने की भी कोशिश हो रही है.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूजः नौकरियों की आने लगी बहार, संगठित क्षेत्र की कंपनियों ने दी 4 लाख नई नौकरियां
समयानुसार चल रही तैयारी
अश्विनी वैष्णव ने कहा, “हम नीलामी करने के लिए अपनी समयसीमा के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं. जून की शुरुआत में इसके शुरू होने की उम्मीद है.” उनके मुताबिक, डिजिटल संचार आयोग ट्राई की सिफारिशों पर विचार करेगा और स्पष्टीकरण के लिए उससे संपर्क करेगा.
स्पेक्ट्रम की कीमतों में 39 फीसदी कटौती
टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने देश में 5जी सेवाएं शुरू करने लिए स्पेक्ट्रम की बड़ी नीलामी की योजना तैयार की है. हाल ही में ट्राई ने 5जी सेवाओं को लेकर 30 साल से अधिक समय के लिये विभिन्न बैंड में 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के स्पेक्ट्रम नीलामी की सिफारिश की थी. ट्राई की इस सिफारिश में स्पेक्ट्रम की कीमत में पहले की तुलना में 39 फीसदी की कटौती की गई है.
स्पेक्ट्रम की कीमतों में कटौती के बावजूद टेलीकॉम कंपनियां निराश हैं. टेलीकॉम कंपनियों के संगठन भारतीय सेल्युलर ऑपरेटर संघ (सीओएआई) ने कहा है कि ट्राई की ओर से प्रस्तावित कीमत बहुत ज्यादा है.
.
Tags: 5G network, 5G Technology, Spectrum auction, Telecom business