होम /न्यूज /व्यवसाय /7th Pay commission: दिवाली से पहले आएगा महंगाई भत्‍ते का एरियर, समझें बढ़कर आने वाली अक्‍टूबर की सैलरी का गणित

7th Pay commission: दिवाली से पहले आएगा महंगाई भत्‍ते का एरियर, समझें बढ़कर आने वाली अक्‍टूबर की सैलरी का गणित

7th Pay Commission: केंद्र सरकार अक्‍टूबर की सैलरी में सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) को 31 फीसदी महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) देगी. साथ ही डीए का एरियर (DA Arrear) भी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा.

7th Pay Commission: केंद्र सरकार अक्‍टूबर की सैलरी में सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) को 31 फीसदी महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) देगी. साथ ही डीए का एरियर (DA Arrear) भी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा.

7th Pay Commission: केंद्र सरकार अक्‍टूबर की सैलरी में सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) को 31 फीसदी महंगाई भत्‍ता (D ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) को एक और तोहफा देने जा रही है. केंद्रीय कर्मचारियों को अक्‍टूबर 2021 के वेतन में महंगाई भत्‍ते का एरियर (DA Arrear) भी मिलेगा. हाल में मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 31 फीसदी कर दिया है. वित्‍त मंत्रालय ने बढ़ा हुआ डीए (DA Hike) 1 जुलाई 2021 से लागू भी कर दिया है. साफ है कि अक्‍टूबर में केंद्रीय कर्मचारियों को कुल 4 महीने का डीए एरियर भी मिलेगा. इससे उन्‍हें इस महीने बढ़ी हुई सैलरी (Salary Hike) मिलेगी.

    बढ़े हुए DA की कैलकुलेशन
    सातवें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत महंगाई भत्‍ते में इजाफा बेसिक सैलरी (Basic Salary) के आधार पर किया जाता है. डीए बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के 47 लाख से ज्‍यादा कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को सीधा फायदा मिलेगा. सरकार ने कहा कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DR) के कारण राजकोष पर 9,488.70 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का खर्च बढ़ेगा. आइए दो अलग-अलग सैलरी के आधार पर डीए में होने वाली बढ़ोतरी को समझते हैं.

    ये भी पढ़ें- Gold Price Today: गोल्‍ड घटकर ₹47000 के नीचे पहुंचा, चांदी गिरकर हुई ₹64000 से सस्‍ती, खरीदने से पहले देखें नए भाव

    बेसिक सैलरी 56,900 रुपये पर डीए
    – अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये है तो नए 31 फीसदी की दर से 17,639 रुपये प्रति माह महंगाई भत्ता मिलेगा, जबकि 28 फीसदी की दर से 15,932 रुपये प्रति महीना मिलता है. आसान शब्‍दों में समझें तो महंगाई भत्ते में 1,707 रुपये महीना की बढ़ोतरी होगी.

    – इस आधार पर सैलरी में कुल 20,484 रुपये सालाना इजाफा होगा. अक्टूबर में अगर 3 महीने का एरियर मिलता है तो 52,917 रुपये भी आएंगे. अक्टूबर महीने का एरियर साथ मिलने पर 4 महीने के 70,556 रुपये आएंगे.

    ये भी पढ़ें- Policybazaar IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 1 नवंबर को खुलेगा, जानें कितना तय किया गया है इश्‍यू का प्राइस बैंड

    बेसिक सैलेरी 18,000 रुपये पर डीए
    – अगर आपकी बेसिक सैलेरी 18,000 रुपये है तो 28 फीसदी की दर से अभी 5,030 रुपये महंगाई भत्‍ता मिल रहा है. इसमें 3 फीसदी का इजाफा हो गया है. अब 31 फीसदी की दर से डीए मिलेगा.

    – अब 31 फीसदी के हिसाब से डीए के तौर पर 5,580 रुपये मिलेंगे यानी कर्मचारियों का 18,000 रुपये बेसिक वेतन होने पर 540 रुपये का इजाफा डीए में होगा. अब तीन महीने के डीए एरियर के तौर पर सैलरी में 1,620 रुपये अतिरिक्‍त आएंगे.

    ये भी पढ़ें- Flipkart बिग दीवाली सेल 28 अक्टूबर से होगी शुरू, iPhone12 समेत कई धांसू Smartphones पर मिलेगा तगड़ा डिस्‍काउंट

    दूसरी बार बढ़ाया महंगाई भत्‍ता
    केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ते की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दी थी. अब सरकार ने दूसरी बार इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी कर दी गई है. बता दें कि महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का निश्चित हिस्सा होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है. इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है. पेंशनर्स को महंगाई राहत के तौर पर यह लाभ मिलता है.

    Tags: 7th pay commission, Central Government employees, Dearness allowance, Employees salary, Government Employee, Modi government, Salary hike

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें