7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा देगी सरकार, बढ़ सकती है सैलरी!

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती है.
7th Pay Commission: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए होली के आसपास महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान कर सकती है. पिछले साल ही सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते रोकने का फैसला किया था.
- hindi.moneycontrol.com
- Last Updated: February 25, 2021, 9:20 AM IST
नई दिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत जल्द एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों को कोरोना वायरस महामारी की वजह से वित्तीय चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सकती है. दरअसल, महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कटौती कर दिया था. लेकिन, अब उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2021 से जून 2021 तक के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़कर सैलरी मिलेगी. साथ ही पेंशनर्स को भी सरका डीए पर राहत दे सकती है. 7th Pay Commission के मुताबिक, डीए के ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा.
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने पिछले साल अहम फैसला लेते हुए DA की पुरानी दर (17 फीसदी) को जून 2021 तक के लिए लागू करने का ऐलान किया था. जुलाई से दिसबर 2020 के लिए अतिरिक्त चार फीसदी DA अभी भी उनके मासिक वेतन में नहीं जोड़ा गया है.
होली के आसपास मिल सकता है तोहफा
यही वजह है कि मौजूदा DA दर 21 फीसदी है लेकिन चार फीसदी कम मिल रहा है. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद है कि सरकार होली के आसपास उन्हें तोहफा दे सकती है. सरकार के इस घोषणा से 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.यह भी पढ़ें: अपने बच्चे को भविष्य के लिए करें तैयार, लें LIC का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान
केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स को बेसब्री से इंतजार
ACPI के आंकड़ों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी सरकार जनवरी से जून 2021 की अवधि के लिए चार फीसदी DA की घोषणा कर सकती है. जिसका मतलब ये हुआ कि DA बहाल होने के बाद उनका DA मूल मासिक वेतन (17+4+4) यानी कुल 25 फीसदी बढ़ सकता है. सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, DA की घोषणा होते ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के यात्रा भत्ता (Travel Allowance -TA) अपने आप बढ़ जाएंगे. ऐसे में DA की घोषणा के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का मासिक वेतन कई गुना बढ़ जाएगा. केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने पिछले साल अहम फैसला लेते हुए DA की पुरानी दर (17 फीसदी) को जून 2021 तक के लिए लागू करने का ऐलान किया था. जुलाई से दिसबर 2020 के लिए अतिरिक्त चार फीसदी DA अभी भी उनके मासिक वेतन में नहीं जोड़ा गया है.
होली के आसपास मिल सकता है तोहफा
यही वजह है कि मौजूदा DA दर 21 फीसदी है लेकिन चार फीसदी कम मिल रहा है. ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद है कि सरकार होली के आसपास उन्हें तोहफा दे सकती है. सरकार के इस घोषणा से 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.यह भी पढ़ें: अपने बच्चे को भविष्य के लिए करें तैयार, लें LIC का न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान
केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स को बेसब्री से इंतजार
ACPI के आंकड़ों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी सरकार जनवरी से जून 2021 की अवधि के लिए चार फीसदी DA की घोषणा कर सकती है. जिसका मतलब ये हुआ कि DA बहाल होने के बाद उनका DA मूल मासिक वेतन (17+4+4) यानी कुल 25 फीसदी बढ़ सकता है. सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, DA की घोषणा होते ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के यात्रा भत्ता (Travel Allowance -TA) अपने आप बढ़ जाएंगे. ऐसे में DA की घोषणा के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का मासिक वेतन कई गुना बढ़ जाएगा. केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.