केंद्र सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में फिर 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है.
नई दिल्ली. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार महंगाई भत्ता (DA), महंगाई राहत (DR) और किराया भत्ता (HRA) में बढ़ोतरी के बाद अब दिवाली से पहले यानी अक्टूबर 2021 में सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को फिर तोहफा दे सकती है. केंद्र ने जुलाई में महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी और हाउस रेंट अलाउंस 24 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया था. अब केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता फिर 3 फीसदी बढ़ेगा. इससे ये बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा. बता दें कि केंद्र ने कोरोना वायरस महामारी के कारण महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी (DA Hike) को मई 2020 में रोक दिया था.
कर्मचारी कर रहे डीए एरियर की मांग
केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद से डीए एरियर की मांग कर रहे हैं. नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (NCJCM), डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के बीच इसको लेकर 26-27 जून 2021 में बैठक हुई थी. हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. केंद्र ने 17 फीसदी की दर से दिया जा रहा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कोरोना महामारी के दौरान करीब डेढ़ साल तक रोक दिया था. जानकारों के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच बनता है. वहीं, लेवल-14 (पे-स्केल) के कर्मचारी को डीए के 1,44,200 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये तक मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- केंद्र ने Air India की विनिवेश प्रक्रिया को किया आसान, SPV को असेट्स ट्रांसफर पर नहीं लगेगा TDS और TCS
डीए से कम होता है महंगाई का असर
पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है. सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है. अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा. दूसरे शब्दों में कहें तो अगर एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये डीए मिलेगा. वहीं, केंद्र की तर्ज पर राज्यों ने भी डीए बढ़ाने का फैसला किया है. इनमें उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और असम शामिल हैं. डीए कर्मचारी की बेसिक सैलरी का निश्चित हिस्सा होता है. देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है, जिसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Government employees, Dearness allowance, Diwali Celebration, Employees salary, Government Employees, Salary hike