नई दिल्ली. केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अन्य भत्तों में बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ गई है. जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को इस बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि कर दी है. यह अब बढ़कर 34 फीसदी हो चुकी है.
महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद जिन अन्य भत्तों में वृद्धि का रास्ता साफ हुआ है, उनमें एचआरए (HRA), ट्रैवल अलाउंस (TA) और सिटी अलाउंस शामिल हैं. डीए बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाएगी. उम्मीद है कि अप्रैल महीने की सैलरी बढ़े हुए डीए के साथ आएगी. इसका फायदा केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा.
एचआरए में 3 फीसदी वृद्धि संभव
जानकारों के मुताबिक, डीए बढ़ने से टीए और सिटी अलाउंस में भी बढ़ोतरी होगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एचआरए में भी 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 27 फीसदी तक एचआरए मिलता है.
एचआरए की गणना शहर की श्रेणी के मुताबिक होती है. इसके लिए शहरों को एक्स, वाई और जेड श्रेणी में बांटा गया है. एक्स श्रेणी के शहरों में रहने या काम करने वाले कर्मचारियों के एचआरए में सबसे ज्यादा 3 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि वाई श्रेणी के लिए 2 फीसदी और जेड श्रेणी के शहरों के कर्मचारियों के लिए 1 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Central Government employees, Employees salary, Government Employee, Government Employees
Nayanthara Pics: स्पेन की गलियों में पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे विग्नेश, देखिए फोटोज
अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट? पति विक्की जैन संग एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस को हो रहा शक
भिखारी के जवाब से शर्माजी का चकराया दिमाग, आप भी जानकर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट, पढ़ें मजेदार चुटकुले