नई दिल्ली. दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने की खबरें आते ही क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया में भी एक धमाका हुआ है. किसी शख्स ने एलन बाय ट्विटर (Elon Buy Twitter) नाम से क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च कर दी. यही नहीं, लोग इस क्रिप्टोकरेंसी पर ऐसे फिदा हुए कि वे इसे धड़ाधड़ खरीदने लगे. कॉइनमार्केट कैप के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटों में एलन बॉय ट्विटर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 6837.53 फीसदी बढ़कर 0.000006146 डॉलर हो गई है. इसका मार्केट कैप 529,643 डॉलर पर पहुंच गया है.
हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी बाजार के जानकार इसे एक स्कैम की तरह देख रहे हैं. एलन बाय ट्विटर क्रिप्टोकरेंसी की आधिकारिक वेबसाइट सिक्योर नहीं है और न ही इसे बनाने वालों का अता-पता है. वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि कॉइन मीम बनाने वाले लोगों को कमाई करने का अवसर देगा.
पहले भी हो चुकी है ठगी
पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भी स्क्विड गेम क्रिप्टो (Squid Game Crypto) नामक एक क्रिप्टोकरेंसी के दामों में ही एक सप्ताह में भारी उछाल आया था. यह क्रिप्टोकरेंसी नेटफ्लिक्स की ब्लॉकबस्टर वेबसीरीज Squid Game के नाम पर लॉन्च की गई थी. इसे इस वेब सीरीज की लोकप्रियता का बहुत फायदा हुआ और लाखों लोगों ने इस क्रिप्टो में पैसे लगाए. महज एक हफ्ते में कौड़ियों के दाम पर बिकने वाले SQUID Game कॉइन की कीमत करीब 30,000 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 2,856.65 डॉलर पर पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें : क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी, डोज़कॉइन में 20 फीसदी का उछाल, आपके पास है क्या?
7 सेकेंड में आई 99.99 फीसदी गिरावट
स्क्विड गेम क्रिप्टो में उछाल 4 नवंबर तक ही रहा. चार नवंबर को इसकी कीमत 2,856.65 डॉलर पर पहुंच गई. इस स्तर को छूने के महज 7 सेकेंड के अंदर ही इस क्रिप्टो में 99.99 फीसदी की गिरावट आई और इसका रेट महज 0.0007 डॉलर पर आ गया. लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लगी. इस कॉइन को किसने बनाया और इसके निवेशकों के पैसों को लेकर वह कहां गया, आज तक कोई जान नहीं पाया. स्क्विड गेम क्रिप्टो की वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल भी बंद हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cryptocurrency, Elon Musk