आधार कार्ड (Aadhaar Card Update)
नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card Update) आज हमारा सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. सभी कामों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इसके अलावा आधार में दी गई जानकारियों को आपके बाकी दस्तावेजों में दी गई जानकारी से मेल खाना जरूरी है. अगर आपकी जानकारी मेच नहीं होती तो आपको परेशानियां उठानी पड़ सकती है. आज हम आपको ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं कि आप किस तरह से आधार कार्ड में हुई हर गलती को घर बैठे सुधार सकते हैं.
जानिए कैसे Aadhaar कार्ड में करेक्शन
अगर आप अपने आधारकार्ड में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो सबसे पहले Aadhaar Self Service Update Portal (uidai.gov.in) पर जाना होगा. उसके बाद आपको Update Your Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा.
ये भी पढ़ें: PNB दे रहा खास सुविधा! 250 रु में खुलवाएं ये खाता, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 15 लाख- जानें कैसे?
इस तरह अपडेट करें एड्रेस, नाम और जन्मतिथि
Update Your Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Update Address in your Aadhaar के अंदर दिए गए Update Demographics Data Online विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको नाम, जन्मतिथि, Gender, Address and Language Online लिखा दिखाई देगा और उसके नीचे Proceed To Update Aadhaar लिखा दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें.
अब नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना आधारकार्ड नंबर डालना होगा. आधारकार्ड नंबर डालने के बाद आपको वहां पर Captcha दिया होगा. Captcha भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Update Demographics Data पर क्लिक करना है. फिर जिस डाटा को आप चेंज करना चाहते हैं उसे चेंज कर Proceed करें. जिस गलती को आप सुधारना चाहते हैं उससे सम्बंधित एक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aadhaar Card, Aadhaar center, Aadhaar Data, Aadhaar update, Aadhar card, Business news in hindi
PHOTOS- भारत का पहला ट्रांसमेल प्रेग्नेंट, केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने दी खुशखबरी, फोटोशूट में दिखा बेबी बंप
‘दिल टूटा’ फिर शादी टली, IPL-रणजी में रन कूटे, टीम इंडिया में मिली जगह पर द्रविड़ को विश्वास नहीं!
क्या जल्द ही Instagram पर पैसे देकर किसी को भी मिल जाएगा ब्लू टिक? इस नई रिपोर्ट से चर्चा हुई शुरू