PVC आधार कार्ड में दिया गया है क्यूआर कोड, इसे स्कैन कर पहचान का तत्काल हो जाएगा ऑफलाइन वैरिफिकेशन

UIDAI ने नए आधार पीवीसी कार्ड पेश किए हैं. इन्हें कोई भी भारतीय नागरिक 50 रुपये का भुगतान कर बनवा सकता है.
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कुछ समय पहले पीवीसी आधार कार्ड (Aadhaar PVC Card) पेश किए हैं. इन्हें कोई भी भारतीय नागरिक 50 रुपये का भुगतान कर हासिल कर सकता है. इस पीवीसी कार्ड में लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, इस कार्ड के भीगने पर गलने या फटने (Weather-proof) का डर भी नहीं है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 18, 2021, 5:02 PM IST
नई दिल्ली. भारत में पहचान और पते का सबसे पुख्ता दस्तावेज आधार कार्ड को माना जाता है. अगर आपको बैंक, पोस्ट ऑफिस या किसी भी सरकारी कार्यालय से जुड़ा कोई ऐसा काम है, जिसमें पहचान व पते की दरकार होगी तो आपसे आधार की मांग की जाएगी. ऐसे में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आधार कार्ड को लगातार बेहतर बना रही है. इसी क्रम में कुछ समय पहले अथॉरिटी ने ज्यादा टिकाऊ पीवीसी आधार कार्ड (Aadhaar PVC Card) पेश किए थे. इन्हें कोई भी भारतीय नागरिक 50 रुपये का भुगतान कर हासिल कर सकता है. आधार पीवीसी कार्ड को आप एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह अपने वॉलेट में रख सकते हैं.
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर बताया है कि नए आधार पीवीसी कार्ड पर दिए गए क्यूआर कार्ड को स्कैन (QR Code Scan) कर आपकी पहचान का तत्काल ऑफलाइन सत्यापन (Instant Verification) किया जा सकता है. इससे पहले अथॉरिटी ने बताया था कि नया आधार पीवीसी कार्ड पहले के कार्ड के मुकाबले सुरक्षा के साथ-साथ ड्यूरेबिलिटी में भी बेहतर है. आधार पीवीसी कार्ड आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है. नए आधार कार्ड की प्रिंटिंग क्वालिटी बेहतर की गई है. UIDAI ने पीवीसी आधार कार्ड में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी ऐड किए हैं, जिसमें गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज के साथ माइक्रोटेक्स्ट लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 2 IPO, लगाएं पैसे और बनें मालामाल, जानें कितना रखा गया है प्राइस बैंड
ऐसे बनवाएं आधार पीवीसी कार्ड
>> नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
>> यहां 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
>> इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें.
>> अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें.
>> इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें.
>> अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रिव्यू आपको सामने होगा.
>> इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहां आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
>> पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर बताया है कि नए आधार पीवीसी कार्ड पर दिए गए क्यूआर कार्ड को स्कैन (QR Code Scan) कर आपकी पहचान का तत्काल ऑफलाइन सत्यापन (Instant Verification) किया जा सकता है. इससे पहले अथॉरिटी ने बताया था कि नया आधार पीवीसी कार्ड पहले के कार्ड के मुकाबले सुरक्षा के साथ-साथ ड्यूरेबिलिटी में भी बेहतर है. आधार पीवीसी कार्ड आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है. नए आधार कार्ड की प्रिंटिंग क्वालिटी बेहतर की गई है. UIDAI ने पीवीसी आधार कार्ड में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी ऐड किए हैं, जिसमें गिलोच पैटर्न, होलोग्राम, घोस्ट इमेज के साथ माइक्रोटेक्स्ट लगाए गए हैं.
#OrderAadhaarPVCYour identity is verifiable instantly offline, by scanning the QR code on your new Aadhaar PVC card.Click on the link https://t.co/TVsl6Xh1cX to order your Aadhaar PVC card now. #OrderAadhaarOnline #AadhaarPVCcard pic.twitter.com/KvT0uNNYPO
— Aadhaar (@UIDAI) January 15, 2021
ये भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 2 IPO, लगाएं पैसे और बनें मालामाल, जानें कितना रखा गया है प्राइस बैंड
ऐसे बनवाएं आधार पीवीसी कार्ड
>> नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
>> यहां 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
>> इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें.
>> अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें.
>> इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें.
>> अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रिव्यू आपको सामने होगा.
>> इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहां आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
>> पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.