होम /न्यूज /व्यवसाय /5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी Accenture, भारतीय स्टाफ पर भी होगा असर

5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगी Accenture, भारतीय स्टाफ पर भी होगा असर

Accenture करेगी 25 हजार कर्मचारियों की छंटनी

Accenture करेगी 25 हजार कर्मचारियों की छंटनी

ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू ने इस बारे में पहली बार अगस्त के मध्य में सूचित किया था. उसने Accenture के मुख्य कार्यकार ...अधिक पढ़ें

    बेंगलुरु. ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंसल्टेंसी फर्म Accenture दुनिया भर में करीब 25,000 लोगों या ग्लोबल वर्कफोर्स के लगभग 5 फीसदी कर्माचरियों की छंटनी करेगी. कंपनी द्वारा छंटनी का असर भारत पर होगा. ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू ने इस बारे में पहली बार अगस्त के मध्य में सूचित किया था. उसने Accenture के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जूली स्वीट द्वारा कर्मचारियों की बैठक का हवाला देते हुए कर्मचारियों की छंटनी के बारे में बताया था.

    बता दें कि भारत में Accenture में करीब 2 लाख कर्मचारी हैं, जो कंपनी को टेक्नोलॉजी के लिए कर्मचारियों का हब बनता है. वहीं, कंपनी के दुनिया भर में कर्मचारियों की संख्या 5 लाख है. Accenture इंडिया के प्रवक्ता ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की. ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशियल रिव्यू ने बताया कि इस महीने एक इंटरनल ग्लोबल स्टाफ मीटिंग ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया, जिसमें Accenture की जूली स्वीट ने कहा था कि सबकॉन्ट्रैक्ट्स और नई भर्ती को रोकने के बावजूद, कंपनी को अभी भी कर्मचारियों की संख्या घटाने की आवश्यकता है.

    यह भी पढ़ें- आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें! सब्जियों के राजा आलू के दाम ने तोड़े रिकॉर्ड 1 महीने में डबल हुई कीमत

    रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीट ने कहा था कि चार्जेबिलिटी या उसके कर्मचारियों को काम के घंटे का भुगतान, एक दशक में पहली बार 90 फीसदी से कम हो गई है और परफॉर्मेंश मैट्रिक्स का इस्तेमाल कर कर्मचारियों के ट्रांजिशन आउट करने के लिए टारगेट किया जा रहा था.

    द गार्जियन में 1 जुलाई की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ब्रिटेन में अपनी सेवाओं की कम मांग के कारण लागत को कम करने के लिए 900 नौकरियों की कमी कर रही थी. न्यूयॉर्क लिस्टेड कंपनी Aberdeen, लंदन और कैम्ब्रिज सहित पूरे ब्रिटेन में 11,000 लोगों को रोजगार देती है.

    Tags: Business news in hindi, Job insecurity, Job loss

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें