नई दिल्ली. अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एवं सेज़ लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं. जनवरी-मार्च 2022 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 21 फीसदी बढ़ा है, जबकि आमदनी में 6 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है.
तिमाही नतीजे जारी करते हुए अडानी पोर्ट्स एंड सेज़ ने बताया है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों पर 5 रुपये प्रति शेयर यानी 250 फीसदी डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी है. बोर्ड के इस फैसले पर आगामी एजीएम में कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- Paradeep Phosphates IPO: निवेशकों को अलॉट हुए शेयर, आपको मिले या नहीं, ऐसे करें चेक
भुगतान की तारीख अभी तय नहीं
कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि आगामी एजीएम (सालाना साधारण बैठक) की तारीख और डिविडेंड के भुगतान की तारीख के बारे में जानकारी उचित समय पर दी जाएगी. 31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 1,024 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आमदनी भी 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी के साथ 3,845 करोड़ रुपये रही है. हालांकि, इस दौरान कंपनी का एबिटा सालाना आधार पर 19 फीसदी गिरकर 1,858.8 करोड़ रुपये पर रहा है.
शेयर में गिरावट
अडानी पोर्ट्स देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पोर्ट एवं लॉजिस्टिक कंपनी है. 2022 में अब तक यह शेयर करीब 4 फीसदी गिरा है. पिछले 1 साल में कंपनी के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास अडानी पोर्ट्स का शेयर एनएसई पर 5.71 फीसदी की गिरावट पर 709.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 924.65 रुपये है, जबकि इसका 52 हफ्ते का निम्न स्तर 638.10 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adani Group, Business news in hindi, Gautam Adani, Stock return