होम /न्यूज /व्यवसाय /अडानी समूह ने कहा- FPO सामान्य रूप से चलेगा, कीमतें नहीं घटाई जाएंगी; लेकिन बैंकर्स चाह रहे कुछ और

अडानी समूह ने कहा- FPO सामान्य रूप से चलेगा, कीमतें नहीं घटाई जाएंगी; लेकिन बैंकर्स चाह रहे कुछ और

अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का खंडन किया है. (news18)

अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का खंडन किया है. (news18)

Adani-Hindenburg News: अडानी समूह ने कहा कि उनका FPO तय तरीक से ही आगे बढ़ेगा. इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

2.5 अरब डॉलर का है अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ.
हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के बाद शेयरों में तेज गिरावट.
शुक्रवार को केवल 1 फीसदी सब्सक्राइब हुआ एफपीओ.

नई दिल्ली. अरबपति कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले समूह ने अपनी एक कंपनी की 2.5 अरब डॉलर की फॉलो-अप पब्लिक ऑफरिंग (Adani FPO) की निर्धारित कीमतों या क्लोजिंग डेट में किसी तरह के बदलाव की संभावना से शनिवार को इनकार किया है. अमेरिकी वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) आने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज समेत समूह की सभी कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है.

समूह के प्रवक्ता ने कहा, ”अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एफपीओ निर्धारित समय और तय प्राइस रेंज के अनुसार चल रहा है. ऑफर प्राइज में कोई बदलाव नहीं हुआ है.” प्रवक्ता ने कहा, ”बैंकरों और निवेशकों सहित हमारे सभी हितधारकों को एफपीओ पर पूरा भरोसा है. हम एफपीओ की सफलता को लेकर बेहद आश्वस्त हैं.” अडाणी समूह ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट दुर्भावनापूर्ण और फर्जी है और उसके एफपीओ को नाकाम करने के इरादे से लाई गई है. अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को शुक्रवार को आवेदन के पहले दिन केवल एक प्रतिशत अभिदान मिला था. यह एफपीओ 31 जनवरी को बंद होगा.

ये भी पढ़ें- इस शेयर ने 1 साल में लगाई 1000% की छलांग, अब निवेशकों पर बरसेगा दोगुना धन, कंपनी ने की स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा

FPO की मौजूदा स्थिति
BSE पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, अडानी एंटरप्राइजेज लि. के एफपीओ के पहले दिन 4.55 करोड़ शेयर के बदले केवल 4.7 लाख शेयरों के लिए ही बोली आई. कंपनी ने एफपीओ के लिये कीमत दायरा 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर रखा हुआ है. हालांकि, शुक्रवार को इसका शेयर बीएसई में 2,762.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ. खुदरा निवेशकों ने चार लाख शेयरों के लिये आवेदन किये जबकि उनके लिये 2.29 करोड़ शेयर आरक्षित हैं. वहीं, QIB की श्रेणी में 1.28 करोड़ शेयर के मुकाबले केवल 2,656 शेयर के लिये बोली आई. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 60,456 शेयर के लिये बोली लगायी जबकि पेशकश 96.16 लाख शेयर की है. एफपीओ खुलने के पहले अडाणी एंटरप्राइजेज ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाए थे.

FPO के शेड्यूल में बदलाव की तैयारी
रॉयटर्स की एक खबर के अनुसार, बैंकर्स एफपीओ की क्लोजिंग डेट को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही एफपीओ के प्राइस में 10 फीसदी तक की कटौती भी की जा सकती है. खबर के मुताबिक, 30 जनवरी को इस फैसला लिया जा सकता है.

रिपोर्ट में आरोप
हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और दस्तावेजों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी समूह की 7 लिस्टेड कंपनियों की मूल्यांकन 85 फीसदी अधिक है. यह रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. शुक्रवार को बाजार बंद होने तक समूह के सभी शेयरों में 5-20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके चलते निवेशकों की करीब 3.19 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति साफ हो गई. गुरुवार और शुक्रवार को मिलाकर ये गिरावट 4.4 लाख करोड़ रुपये रही.

Tags: Adani Group, Business news, Business news in hindi, Gautam Adani

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें