किसी में लगा लोअर सर्किट तो किसी में दिखा भारी दबाव (news18)
नई दिल्ली. अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के बारे में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडरबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) ने घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मचा रखा है. अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. ग्रुप की अधिकांश कंपनियों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. इनमें से 5 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा.
अडानी टोटल गैस में आज 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. शेयर एनएसई पर 585.60 की गिरावट के साथ 2342.40 रुपये पर बंद हुआ. अडानी ग्रीन एनर्जी भी आज 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर बंद हुआ. यह एनएसई पर गिरावट के साथ 1189 रह गया.
अडानी ट्रांसमिशन में पूरे दिन लोअर सर्किट
अडानी ट्रांसमिशन में पूरे दिन लोअर सर्किट लगा दिखा. शेयर का दाम एनएसई पर 15.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1707.35 अंक पर बंद हुआ.
अडानी पोर्ट्स
अडानी पोर्ट्स ने आखिर में एनएसई पर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 602 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
अडानी विल्मर
अडानी विल्मर में आज 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. शेयर एनएसई पर 5 फीसदी गिरकर 491 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
अडानी पावर
अडानी पावर में भी आज गिरावट दिखी. शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 235.55 रुपये पर बंद हुआ.
अडानी एंटरप्राइजेज, ACC और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर के दाम में इजाफा
दूसरी ओर ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में तेजी आई. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज तेजी देखने को मिली और शेयर एनएसई पर 3.86 फीसदी की तेजी के साथ 2868 रुपये पर बंद हुआ. एसीसी 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 1,913.45 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अंबुजा सीमेंट्स के शेयर के दाम में 1.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर 413 पन्नों में दिया जवाब
अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को ‘भारत, उसकी संस्थाओं और विकास की गाथा पर सुनियोजित हमला’ बताते हुए रविवार को कहा कि आरोप ‘झूठ के सिवाय कुछ नहीं’ हैं. अडानी ग्रुप ने 413 पन्नों के जवाब में कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ‘मिथ्या धारणा बनाने’ की ‘छिपी हुई मंशा’ से प्रेरित है, ताकि अमेरिकी कंपनी को वित्तीय लाभ मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adani Group, Gautam Adani, Share market