मुंबई . अडानी ग्रुप ने आज सीमेंट सेक्टर की एक बड़ी डील की घोषणा की है. अडानी ग्रुप, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड को 10.5 बिलियन डॉलर (₹ 80,000 करोड़) में खरीदने के लिए सहमत हो गया है. यह दोनों कंपनियां स्विट्जरलैंड की कंपनी होल्सिम लिमिटेड की थीं. अडानी समूह द्वारा दोनों कंपनियों के अधिग्रहण के बाद इन कंपनियों पर लगने वाला एंटी ट्रस्ट जुर्माना भी भरना होगा. इस मामले में केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
अंबुजा सीमेंट और एसीसी को एंटी ट्रस्ट मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने साल 2016 में दोषी पाया था. इन दोनों कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने दूसरी सीमेंट कंपनियों के साथ मिलकर कीमतों को लेकर गुटबंदी की. जांच के परिणामस्वरूप इन दोनों कंपनियों पर जुर्माना लगाया गया था.
6300 करोड़ रुपए का जुर्माना
सीसीआई ने 11 सीमेंट कंपनियों पर 6300 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था. सीसीआई द्वारा लगाए इस जुर्माने में अंबुजा सीमेंट पर 1164 करोड़ रुपए और एसीसीस पर 1148 करोड़ रुपए का हर्जाना था,जो इन्हें भरना था. इन दोनों कंपनियों ने जुर्माने के खिलाफ प्रतिस्पर्धा अपीलीय न्यायाधिकरण और इसके बाद राष्ट्रीय कंपनी अपीलीय न्यायाधिकरण में केस लड़ा. साल 2018 में ट्रिब्यूनल ने दोनों कंपनियों को जुर्माना भरने के लिए कहा.
मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में
इसके बाद दोनों कंपनिया सुप्रीम कोर्ट चली गईं. सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई को तैयार हो गया लेकिन जुर्माने की 10 फीसदी राशि अलग से रखने को कहा है. मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. हालांकि होल्सिम ग्रुप ने कहा है कि यह सौदा सीसीआई के मंजूरी पर भी निर्भर करेगा. उम्मीद है कि सीसीआई से मंजूरी मिलने में कोई बाधा नहीं आएगी. सीसीआई को लंबित मुकदमों से कोई मतलब नहीं होना चाहिए.
हालांकि ये दोनों कंपनियां जुर्माना भरने के लिए तभी जिम्मेदार होंगी जब सुप्रीम कोर्ट सीसीआई के पुराने आदेश को बरकरार रखता है. ऐसी स्थिति में दोनों कंपनियों के नए मालिक अडानी ग्रुप को यह जुर्माना भरना होगा. इस डील के बाद अडानी भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में दूसरे सबसे बड़े प्लेयर बन जाएंगे. अब ACC और Ambuja Cements दोनों कंपनियां सीधे अडानी ग्रुप के नियंत्रण वाली संस्थाएं हो जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adani Group, Cement factory, Deals of the Day, Gautam Adani
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले