नई दिल्ली. Adani Wilmar IPO : अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) का IPO दूसरे दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. इश्यू के दूसरे दिन यानी 28 जनवरी को शाम 4 बजे तक यह 1.05 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. निवेशकों ने प्रस्ताव पर 5.03 करोड़ इक्विटी शेयरों के मुकाबले 8.75 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है.
Adani Wilmar का IPO में 31 जनवरी तक निवेशक तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. वर्ष 2022 का यह दूसरा IPO है. कंपनी का इरादा IPO के जरिए 3600 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया है. पहले दिन, यानि वीरवार को आईपीओ को लेकर निवेशकों ने खास उत्साह नहीं दिखा था. लेकिन, शुक्रवार को निवेशकों का इसमें अच्छा रूझान देखने को मिला. ब्रोकरेज हाउसेज पहले से ही इस आईपीओ को लेकर सकारात्मक रहे हैं. उन्होंने इसे सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIBs) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा है. यह हिस्सा शाम 4 बजे तक 32 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी रिजर्व है और यह हिस्सा शाम तक 84 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों (Retail Investor) के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा है और यह शाम 4 बजे तक 1.74 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 14 गुना और शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 82 गुना भरा है. ओवरऑल यह इश्यू 1.05 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Adani Wilmar के IPO में 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 3600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जायेंगे. इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं रखा गया है. पहले कंपनी ने IPO का साइज 4500 करोड़ रुपये का रखा था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 3600 करोड़ रुपये कर दिया. कंपनी के कर्मचारियों के लिए 107 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे हैं. कर्मचारियों को बीडिंग में 21 रुपये प्रति शेयर की छूट कंपनी दे रही है.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार Swastika Investmart Ltd. के सीनियर एनालिस्ट आयुश अग्रवाल ने कंपनी के आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी है. आयुश का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू का इतिहास शानदार रहा है. FMCG सेक्टर में Adani Wilmar एक स्थापित नाम है. इडेबल आयल और पैकेज्ड फूड में कंपनी मार्केट लीडर है. IPO का वैल्युएशन बेहतर दिख रहा है. इसे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म दोनों लिहाज से सब्सक्राइब किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : ICICI सिक्यूरिटीज की सलाह- इन 10 शेयरों की खरीददारी में है बहुत समझदारी
च्वॉइस ब्रोकिंग ने भी सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि एडिबल ऑयल और दूसरे फूड प्रोडक्ट के मामले में कंपनी की बाजार में स्थिति मजबूत है. रॉ मटेरियल और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता भी कंपनी की बेजोड़ है. इसलिये निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Adani Group, IPO, Stock market