महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मोबाइल की लत को लेकर एक कार्टून शेयर किया है
नई दिल्ली. देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं. अपने ट्वीट के जरिए वे देशभर में छुपी हुई प्रतिभाओं की तारीफ करते हैं और और उनका हौंसला बढ़ाते हैं, तो कभी अपनी बातों से सामाजिक संदेश देने की कोशिश करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ट्वीट के जरिए निराशा जाहिर की है और लोगों को स्मार्टफोन के बढ़ते चलन और उससे होने वाले नुकसान को लेकर चेतावनी दी है.
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मोबाइल की लत को लेकर एक कार्टून शेयर किया है और निराशा जताई. आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा को पत्नी ने दी गजब की सलाह, ये टिप्स अपनाकर आपको भी आएगी सुकून की नींद
‘कोशिश करूंगा गर्दन सीधी रहे’
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर यह कार्टून शेयर किया है और उन्होंने लिखा है कि यह एक गंभीर रूप से निराशा करने वाला कार्टून है. इसने मुझे फोन नीचे रखने को मजबूर कर दिया है. इस ट्वीट को करने के बाद मैंने फैसला किया है कि अपना फोन नीचे रख दूंगा. उन्होंने यह भी लिखा कि सुनिश्चित करें कि रविवार को गर्दन सीधी रहे और सिर को ऊपर करके दिन बिताया जाए.
इस कार्टून में एक हॉस्पिटल की तस्वीर दी गई है जिसमें तीन बुजुर्ग लोग झुके हुए अपने खाली हाथों को ऐसे देख रहे हैं जैसे उन्होंने मोबाइल पकड़ा हुआ है. लेकिन उनके हाथ में मोबाइल नहीं बल्कि वे खाली हैं.
मोबाइल की लत से कई मानसिक और शारीरिक विकार का डर
असल में इस कार्टून के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि हम मोबाइल और लैपटॉप में इतने बिजी हो गए हैं कि हमारा शरीर झुक गया है और कभी हम गर्दन उठाने की कोशिश भी नहीं करते हैं. अगर हालात ऐसे ही रहे तो हम भी जब अस्पताल जाएंगे तो वहां इस हालत में होंगे. आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट वायरल हो रहा है.
अक्सर समय-समय पर हमारे सामने ऐसी रिसर्च आती हैं जो स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल के हानिकारक प्रभावों के बारे में चेतावनी देती है. आजकल छोटे बच्चों को स्मार्टफोन हाथ में लिए देखा जा सकता है जब वे कोई वीडियो देख रहे होते हैं या कोई गेम खेल रहे होते हैं. यह प्रवृत्ति परेशान करने वाली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anand mahindra, Businessman Anand Mahindra, Twitter
एक समय 85 किलो कर लिया था वजन; अब ग्लैमरस लुक से मचा रहीं गदर, कैसे बन गया भूमि पेडनेकर का हर फोटो खास
किन्नौर में Snowfall: रिकॉन्गपिओ-कल्पा में 3 फीट बर्फबारी, छितकुल में 4 फीट ताजा हिमपात
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!