होम /न्यूज /व्यवसाय /आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस का टर्म प्लान लेना हुआ सस्ता, यहां जानें अब आपको कितनी मिलेगी छूट?

आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस का टर्म प्लान लेना हुआ सस्ता, यहां जानें अब आपको कितनी मिलेगी छूट?

ABSLI डिजिशील्ड प्लान की प्रीमियम दरों में 15 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है.

ABSLI डिजिशील्ड प्लान की प्रीमियम दरों में 15 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है.

Aditya Birla Sun Life Insurance- ABSLI डिजिशील्ड प्लान की प्रीमियम दरों में 15 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है.

    नई दिल्ली. आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (Aditya Birla Sun Life capital limited) की जीवन बीमा क्षेत्र (Life insurance) की सहयोगी कंपनी आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (ABSLI) ने एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान की प्रीमियम दरों में 15 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है, जिससे टर्म बीमा क्षेत्र में यह सबसे प्रतिस्पर्द्धी योजना बन गई है. यह योजना ग्राहकों की सुरक्षा संबंधी अनूठी जरूरतों को पूरा करती है और सुरक्षा संबंधी खास जरूरतों के हिसाब से इसे ढाला जा सकता है.

    मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
    ABSLI डिजिशील्ड प्लान ग्राहकों को सर्वाइवल बेनिफिट ऑप्शन के जरिये 60 वर्ष की उम्र से लगातार गारंटीशुदा आय देती है. इतना ही नहीं इसमें रिटायरमेंट की पहले से तय उम्र पर एश्योर्ड राशि घटाने की अनूठी सुविधा भी है, जिससे ग्राहकों को अपना बीमा कवर बची हुई जिम्मेदारियों और उम्र के हिसाब से बदलने का मौका मिल जाता है.

    एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान विभिन्न योजनाओं का विकल्प देकर ग्राहकों को अपनी उम्र के हिसाब से सुरक्षा की विभिन्न जरूरतें पूरी करने की सहूलियत देती है. इनमें ग्राहकों और उनके परिवार जनों के लिए संयुक्त जीवन सुरक्षा, क्रिटिकल इलनेस कवर और खास सुरक्षा के लिए राइडर के विकल्प भी शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें- खुशखबरी: ESIC में अब आएंगे 30 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारी, जानिए क्या है योजना?

    जानें क्या कहा कंपनी ने ?
    एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान के प्रीमियम मूल्य में कटौती पर बोलते करते हुए आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्य अधिकारी श्री कमलेश राव ने कहा, महामारी अनुमान से लंबी ठहर गई और लोगों को वित्तीय दिक्कतें होने लगीं. हमने अपने उत्पादों की कीमतें बदलने से पहले महामारी के अनुभव को अच्छी तरह से समझा है.

    ये भी पढ़ें- Bank Holidays: इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

    टर्म प्लान की मांग बढ़ने के कारण हमने बेहद पर्सनलाइज्ड टर्म प्लान एबीएसएलआई डिजिशील्ड प्लान के प्रीमियम में समझबूझकर इस तरह कटौती का ऐलान किया है, जिससे ग्राहकों की लगातार बदलती पैसों संबंधी जरूरतें पूरी हो सकें. यह प्लान अलग-अलग प्रीमियम अवधि, पॉलिसी अवधि और मृत्यु लाभ भुगतान विकल्प प्रदान करता है, जिससे ग्राहकों की खास जरूरतें पूरी हो सकें.

    Tags: Business news in hindi, Free insurance, Health insurance premium, Insurance Policy

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें