होम /न्यूज /व्यवसाय /iPhone के बाद Apple जल्द भारत में शुरू करेगा AirPods और Beats का प्रोडक्शन

iPhone के बाद Apple जल्द भारत में शुरू करेगा AirPods और Beats का प्रोडक्शन

iPhone के बाद Apple देश में बीट्स हेडफोन बनाने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही एयरपॉड्स का प्रोडक्शन भी शुरू करेगा.

iPhone के बाद Apple देश में बीट्स हेडफोन बनाने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही एयरपॉड्स का प्रोडक्शन भी शुरू करेगा.

Nikkei की रिपोर्ट के अनुसार, यू.एस. आईफोन असेंबलर फॉक्सकॉन देश में बीट्स हेडफोन बनाने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही एय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इस साल की शुरुआत में Apple ने भारत में iPhone 13 का प्रोडक्शन शुरू किया था.
अब iPad टैबलेट को असेंबल करने की भी योजना बना रहा है.

नई दिल्ली. Apple ने अपने सप्लाईयर्स से कुछ AirPods और Beats हेडफोन प्रोडक्शन को पहली बार भारत में ट्रांसफर करने के लिए कहा है. Nikkei की रिपोर्ट के अनुसार, एयरपॉड्स और बीट हेडफोन प्रोडक्शन का ट्रांसफर वास्तव में भारत के लिए एक बड़ी जीत है और चीन से ऐप्पल के क्रमिक विविधीकरण का प्रतीक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यू.एस. आईफोन असेंबलर फॉक्सकॉन देश में बीट्स हेडफोन बनाने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही एयरपॉड्स का प्रोडक्शन भी शुरू करेगा.

रिपोर्ट के अनुसार, लक्सशेयर प्रिसिजन इंडस्ट्री और उसके सहयोगी जो पहले से ही वियतनाम और चीन में AirPods का उत्पादन करते हैं ने भी भारत में लोकप्रिय वायरलेस इयरफ़ोन बनाने में Apple की मदद करने की योजना बनाई है. हालांकि, लक्सशेयर अभी अपने वियतनामी एयरपॉड्स के संचालन पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है. भारत Apple के प्रॉडक्ट का उत्पादन करने में अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में धीमा है.

ये भी पढ़ें: Apple में नौकरी पाने के लिए टिम कुक ने बताईं 4 स्किल्‍स, चेक करें क्‍या आप में हैं ये?

इस साल की शुरुआत में Apple ने भारत में iPhone 13 का प्रोडक्शन शुरू किया था और अब iPad टैबलेट को असेंबल करने की भी योजना बना रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत से iPhone का निर्यात अप्रैल से पांच महीनों में 1 अरब डॉलर को पार कर गया है और अगले एक साल में इसके 2.5 अरब डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य है.

रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 23 करोड़ की तुलना में पिछले साल भारत में करीब 30 लाख आईफोन बनाए गए. इस साल अप्रैल से अगस्त के बीच भारत से निर्यात किए गए उपकरणों में iPhone 11, 12 और 13 मॉडल शामिल हैं. Apple के 2022 के अंत से iPhone 14 के प्रोडक्शन का लगभग पांच प्रतिशत भारत में ट्रांसफर करने और 2025 तक 25 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही, सभी Apple products का लगभग 25 प्रतिशत 2025 तक चीन के बाहर निर्मित किया जाएगा. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, वैश्विक हैंडसेट उत्पादन बाजार में भारत की हिस्सेदारी 2016 में लगभग 9% से बढ़कर 2021 में 16% हो गई है.

Tags: APPLE IPHONE 12 PRICE IN INDIA, Business news in hindi, Iphone

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें