होम /न्यूज /व्यवसाय /आम आदमी को झटका! इस वजह से जल्द महंगा हो सकता है हवाई जहाज से सफ़र करना

आम आदमी को झटका! इस वजह से जल्द महंगा हो सकता है हवाई जहाज से सफ़र करना

 फ्लाइट टिकट बुक

फ्लाइट टिकट बुक

अब हवाई सफर (Air Fare) पर महंगाई की मार पड़ सकती है. इसकी वजह ये है कि हवाई जहाज (Flight) में इस्तेमाल होने वाले तेल (A ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन रेल किराया (Rail Fare) और LPG की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब हवाई सफर (Air Fare) पर महंगाई की मार पड़ सकती है. इसकी वजह ये है कि हवाई जहाज (Flight) में इस्तेमाल होने वाले तेल (ATF) की कीमत में इजाफा हो गया है.

    Aviation Turbine Fuel (ATF) की कीमत 1637.25 रुपये प्रति किलो लीटर या 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. इसी फ्यूल से हवाई जहाज उड़ते हैं. अब तेल की कीमत में इजाफा हो गया है. तेल की कीमत बढ़ने से हवाई किराया भी बढ़ने की पूरी संभावना जताई जारही है, क्योंकि एयरलाइंस पहले से ही घाटे में चल रही है. बता दें कि ATF मौजूदा समय में 64.32 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि यह पेट्रोल और डीजल से सस्ता है.

    ये भी पढ़ें: खुशखबरी! नए साल में प्राइवेट सेक्टर में निकलने वाली हैं 7 लाख नौकरियां

    पेट्रोल की कीमत 75.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 68.10 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो चुका है. इसकी कीमत 19 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ चुकी है.

    इस वजह से हुई कीमत
    कच्चे तेल की कीमत में उछाल आया है. भारत अपनी जरूरत का 84 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है. कच्चे तेल में पिछले कुछ महीने में तेजी आई है. अक्टूबर 2019 में यह 59.70 डॉलर (प्रति बैरल) था. फिर नवंबर में इसकी कीमत 62.54 डॉलर हो गया. इसके बाद दिसंबर में यह 65 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया था.

    ये भी पढ़ें: सरकारी पेंशन स्कीम NPS में बदलाव की तैयारी! पहली बार मिलेंगे ये बड़े फायदे

    Tags: Airports, Domestic flight, Flight service

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें