होगी गारंटीड सालाना इनकम
नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस (Ageas Federal Life Insurance) ने एक नए स्कीम को लॉन्च करने का फैसला किया है. यह एक एश्योर्ड इनकम, नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, सेविंग प्लान है. इसे पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु के बाद उनके फैमिली को फाइनेंशियल चिंताओं से मुक्ति और उनका भविष्य सुरक्षित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.
यह प्लान किसी व्यक्ति और उसकी फैमिली को नियमित रूप से उनके आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बनाया गया है. यह प्लान उन्हें गारंटीड सालाना इनकम प्रदान करेगा. यह प्लान गारंटीड फाइनेंशियल पेआउट्स की पेशकश करता है. इससे बच्चों के भविष्य, एक अच्छा बिजनेस शुरू करने और सुविधाजनक रिटायरमेंट की योजना तैयार करने सहित जीवन के हर मोड़ पर मदद मिलती है.
क्या-क्या हैं ऑप्शंस
इस प्लान में तीन ऑप्शन उपलब्ध हैं. शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, लॉन्ग टर्म इनकम और लाइफ लॉन्ग इनकम प्लान. शॉर्ट टर्म इनकम ऑप्शन में 10 साल की निश्चित अवधि के लिए गारंटीड रेगुलर इनकम के रूप में सरवाइवल बेनिफिट मिलेगा. लॉन्ग टर्म इनकम ऑप्शन में 25 या 30 साल के ऑप्शन हैं. हालांकि यह आपके द्वारा चुने गए प्रीमियम पेमेंट टर्म पर निर्भर करता है. वहीं, लाइफ लॉन्ग ऑप्शन के लिए सरवाइवल बेनिफिट का भुगतान 100 साल की उम्र तक किया जाता है.
पॉलिसीहोल्डर्स की मृत्यु पर नॉमिनी को मिलेगा डेथ बेनिफिट
प्लान के इन सभी तीनों ऑप्शन में एक मुश्त बेनिफिट यानी गारंटीड मैच्योरिटी बूस्टर का पेमेंट इनकम पेआउट पीरियड के अंत में किया जाता है. कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, पॉलिसीहोल्डर्स की दुखद मृत्यु की स्थिति में, नॉमिनी को एकमुश्त भुगतान के रूप में डेथ बेनिफिट दिया जाएगा.
इस एश्योर्ड इनकम प्लान के लॉन्च के मौके पर Ageas Federal Life Insurance के सीएमओ और हेड कार्तिक रमन ने कहा, मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में लोग स्थायी इनकम वाले गारंटीड प्रोडक्ट्स की पेशकश कर रहे हैं, जिन पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर न हो. उन्होंने आगे कहा कि यह ध्यान में रखते हुए कि जीवन में किसी भी समय दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां हमें प्रभावित कर सकती हैं, हमारी सुनिश्चित आय योजना इनकम भुगतान अवधि के दौरान भी जीवन बीमा प्रदान करती है. इसका उद्देश्य हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को निडरता से अनिश्चित समय से गुजरने का विश्वास दिलाना है.
.
Tags: Bank, Family, Insurance, Life Insurance, Saving
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े