नई दिल्ली. निवेशकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) आईपीओ (IPO) का शेयर अलॉटमेंट आज किया जा सकता है. बता दें कि 3 दिन की बिडिंग में 680 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू को 7.79 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि इसके रिटेल हिस्से को 3.08 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यह आईपीओ 19 जनवरी से सब्स्क्रिब्शन के लिए खुला था और 21 जनवरी को बंद हुआ था. एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का प्राइस बैंड 166-175 रुपये तय किया गया था.
मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, AGS Transact Technologies IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज 5 रुपये है. इसलिए, निवेशकों को बेहद उत्सुकता से शेयर अलॉटमेंट का इंतजार है.
इस तरह चेक कर सकते हैं स्टेटस
जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, बोली लगाने वालों को सलाह दी जाती है कि वे BSE वेबसाइट या लिंक इनटाइम की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करें. हालांकि, वे BSE की वेबसाइट – bseindia.com/investors/appli_check.aspx के डायरेक्ट लिंक पर या डायरेक्ट लिंक इनटाइम के लिंक – linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर लॉग इन कर सकते हैं.
IPO अलॉटमेंट स्टेटस लिंक Intime
जो बोली लगाने वाले आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर अपना शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे लिंक इनटाइम की वेबसाइट – linkintime.co.in पर लॉग इन करें. वे डायरेक्ट लिंक Intime लिंक पर भी लॉगइन कर सकते हैं- linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html
BSE पर कैसे चेक करें AGS Transact Technologies IPO स्टेटस:
यदि कोई बिडर BSE की वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन देखना चाहता है, तो वे डायरेक्ट BSE लिंक – bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग इन कर सकते हैं और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
– BSE के डायरेक्ट लिंक पर लॉग इन करें — bseindia.com/investors/appli_check.aspx
– एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज आईपीओ को सिलेक्ट करें.
– अपना AGS Transact Technologies IPO एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
– अपनी PAN डिटेल भरें.
– ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें.
– ‘Submit’ पर क्लिक करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPO, Share market, Stock market