होम /न्यूज /व्यवसाय /Air India एसोसिएशन ने बड़े आकार के विमान के क्रू सदस्यों को छोटे विमान का प्रशिक्षण देने को कहा

Air India एसोसिएशन ने बड़े आकार के विमान के क्रू सदस्यों को छोटे विमान का प्रशिक्षण देने को कहा

AI crew association

AI crew association

एयर इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने एयरलाइन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा है कि यह एक तरह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली: एयर इंडिया के केबिन क्रू से संबंधित एक एसोसिएशन ने बड़े आकार के विमानों के क्रू सदस्यों को छोटे आकार के विमान के लिए प्रशिक्षण दिलाने के कदम पर चिंता जताई है. एयर इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन ने एयरलाइन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा है कि यह एक तरह के केबिन क्रू के सदस्यों की पदावनति है और सेवा शर्तों का उल्लंघन है.

    पत्र में कहा गया है कि इस कदम से सदस्यों के बीच असंतोष पैदा हो रहा है. एसोसिएशन ने प्रबंधन से बड़े आकार के विमान के केबिन क्रू सदस्यों के लिए यथास्थिति को कायम रखने का अनुरोध किया है.

    वर्ष 2007 में पूर्ववर्ती एयर इंडिया तथा इंडियन एयरलाइंस के विलय से मौजूदा एयर इंडिया लिमिटेड अस्तित्व में आई थी. पूर्ववर्ती एयर इंडिया बड़े आकार के बोइंग विमानों का परिचालन करती थी, जबकि इंडियन एयरलाइंस छोटे आकार के एयरबस विमानों का परिचालन करती थी. अब एयर इंडिया बड़े और छोटे दोनों आकार दोनों प्रकार के विमानों का परिचालन करती है. यहां उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया के विनिवेश की तैयारी चल रही है.

    एयर इंडिया के बड़े आकार के विमानों के बेड़े में बोइंग 777 तथा बोइंग 787 (ड्रीमलाइनर) शामिल हैं. पत्र में कहा गया है कि इस तरह का कदम वरिष्ठ क्रू सदस्यों की पदावनति है. इससे 777 के वरिष्ठ स्थानीय क्रू सदस्यों को एयरबस के कनिष्ठ अनुबंध वाले कर्मचारियों के तहत काम करना पड़ रहा है और उन्हें रिपोर्ट करना पड़ रहा है.

    Tags: Air india, Air India Express, Air India Flights, Business news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें