Air India में रणनीतिक विनिवेश को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने टैक्स में छूट दी है.
नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया (Air India) में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री (Govt Stake Sell) धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. अब केंद्र सरकार ने एयर इंडिया की ओर से एसपीवी एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिडेट (SPV Air India Assets Holding Ltd) को असेट्स के ट्रांसफर पर टैक्स से छूट (Tax Exemption) दी है. एयर इंडिया में हिस्सेदारी बेचने से पहले राष्ट्रीय विमानन कंपनी अपनी संपत्तियां एसपीवी एयर इंडिया को ट्रांसफर (Assets Transfer) कर रही है. केंद्र सरकार ने कहा है कि कंपनी जो असेट्स ट्रांसफर कर रही है, उस पर टीडीएस और टीसीएस (TDS & TCS) नहीं देना होगा.
आसानी से पूरा हो सकेगा एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश
राष्ट्रीय विमानन कंपनी के रणनीतिक विनिवेश (Facilitating Strategic) को आसानी से पूरा करने के नजरिये से सेल्स पर टीडीएस और टीसीएस से छूट दी गई है. एयर इंडिया की बिक्री के लिए सरकार ने साल 2019 में विशेष इकाई एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) का गठन किया था. इस इकाई को एयर इंडिया ग्रुप का कर्ज और गैर-प्रमुख संपत्तियों का ट्रांसफर किया जाना था. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से जारी अधिसूचनाओं के मुताबिक, एयर इंडिया की ओर से एआईएएचएल को गुड्स के ट्रांसफर पर धारा-194Q के तहत किसी तरह की टैक्स कटौती नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Gold को लेकर फिर बढ़ा निवेशकों का रुझान, अगस्त 2021 में Gold ETF में हुआ जबरदस्त निवेश
असेट्स ट्रांसफर पर एयर इंडिया को नहीं माना जाएगा विक्रेता
एयर इंडिया की ओर से अचल संपत्तियों का एआईएएचएल को ट्रांसफर करने पर मिले भुगतान के लिए आयकर कानून की धारा 194-IA के तहत कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा. सीबीडीटी ने कहा कि स्रोत पर टैक्स कलेक्शन (TCS) की कटौती के मकसद से एयर इंडिया की ओर से एआईएएचएल को सामान के ट्रांसफर पर विक्रेता नहीं माना जाएगा. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मंजूर योजना के तहत एयर इंडिया से एआईएएचएल को कैपिटल असेट्स के ट्रांसफर को आयकर के उद्देश्य से ट्रांसफर नहीं माना जाएगा. सीबीडीटी ने पिछले सप्ताह पूर्ववर्ती सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के नए मालिकों को नुकसान को आगे ले जाने और भविष्य के लाभ से इसे पूरा करने की अनुमति दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air india, Air India Sale, Aviation News, Disinvestment, Modi government, TDS
PHOTOS: टैक्स ऑफिसर रही एक्ट्रेस अब ED ऑफिस के लगाएंगी चक्कर, 263 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया नाम, होगी जांच
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल