होम /न्यूज /व्यवसाय /Air India की रिपब्लिक डे सेल, 979 रुपये में करें यात्रा

Air India की रिपब्लिक डे सेल, 979 रुपये में करें यात्रा

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया रिपब्लिक डे के मौके पर घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय रूट पर यात्रा के लिए टिकटों पर आकर्षक छूट दे र ...अधिक पढ़ें

    सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया रिपब्लिक डे के मौके पर घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय रूट पर यात्रा के लिए टिकटों पर आकर्षक छूट दे रही है. घरेलू रुट पर ​​हवाई टिकट की शुरुआती कीमत 979 रुपये है. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. सेल के तहत एयर इंडिया टिकटों पर बंपर छूट पर ​टिकटों की बिक्री सिर्फ तीन दिन होगी. इस सेल के तहत टिकटों की बुकिंग 26 जनवरी से 28 जनवरी 2018 के बीच कराई जा सकेगी. (ये भी पढ़ें: एयर इंडिया से सस्ते में विदेश जाने का मौका, इकोनॉमी क्लास की कीमत में करें बिजनेस क्लास में सफर)

    ‘आओ पहले, पहले पाओ’ के आधार पर मिलेंगे टिकट
    इस सेल के तहत टिकट को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर एयर इंडिया की वेबसाइट, एयरलाइन और सिटी बुकिंग ऑफिस, कॉल सेंटर्स तथा ट्रैवल एजेंटों के जरिए खरीदा जा सकता है.

    घरेलू रूट पर 979 रुपये में टिकट-घरेलू रूट पर इकोनॉमी क्लास में टिकट की शुरुआती कीमत 979 रुपये, जबकि बिजनेस क्लास में टिकट की कीमत 6,965 रुपये है. इस कीमत में सभी टैक्स शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें: IRCTC से बुक करें एयर टिकट, मिलेगा 50 लाख रुपये का मुफ्त इंश्योरेंस

    अमेरिका की यात्रा सबसे सस्ती!
    इंटरनेशनल रूट पर सबसे सस्ता राउंड ट्रिप टिकट अमेरिका की यात्रा के लिए मिल रहा है. इकोनॉमी क्लास के लिए राउंड ट्रिप टिकट की शुरुआती कीमत 55,000 रुपये है. ब्रिटेन और यूरोप के लिए इकोनॉमी क्लास के लिए शुरुआती किराया 32,000 रुपये है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए इकोनॉमी क्लास में टिकट की शुरुआती कीमत 50,000 रुपये होगी.

    सुदूर पूर्वी एशियाई और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के लिए टिकट की कीमत 11,000 रुपये से शुरू है. इसी तरह, सार्क और खाड़ी देशों के लिए भी टिकटों की कीमत बेहद किफायती होगी. इन सभी इंटरनेशनल रूट पर बिजनेस क्लास के टिकट भी उपलब्ध होंगे.

    Tags: Air india, Airlines, Business news in hindi, Domestic flight, Travel by flight

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें