ईद से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, हवाई सफर हुआ महंगा

ईद से पहले पाकिस्तान में हवाई सफर महंगा हो गया है. पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा प्रदाता पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस समेत अन्य कंपनियों ने किराये में 41 फीसदी तक बढ़ोतरी की है.
ईद से पहले पाकिस्तान में हवाई सफर महंगा हो गया है. पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा प्रदाता पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस समेत अन्य कंपनियों ने किराये में 41 फीसदी तक बढ़ोतरी की है.
- News18Hindi
- Last Updated: May 29, 2019, 7:13 PM IST
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को ईद से पहले झटका लगा है. ईद से पहले पाकिस्तान में हवाई सफर महंगा हो गया है. पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा प्रदाता पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) समेत अन्य कंपनियों ने किराये में 41 फीसदी तक बढ़ोतरी की है. डॉलर के मजबूत होने और फ्यूल के दाम बढ़ने से किराया महंगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किराये में वृद्धि के बाद लाहौर और कराची के बीच आने-जाने का टिकट 39,500 रुपये का हो गया है. पहले यह 28 हजार रुपये ही था. इस प्रकार किराये में 11,500 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है. आगे ईद-उल-फितर का त्योहार है और किराये में भारी बढ़ोतरी से यात्रियों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि पाकिस्तान में महंगाई ने पहले ही आसमान छू रखा है.
ये भी पढ़ें: बजट में इनकम टैक्स स्लैब पर हो सकता है ये फैसला
पाकिस्तान में ईद का अवकाश चार से सात जून तक है. पीआईए का लाहौर से कराची आने-जाने का विमान किराया बढ़कर 31 हजार रुपये हो गया है. इस मार्ग पर एयरब्लू का किराया 32,500 रुपये और सेरेना एयर पाकिस्तान का 39,500 रुपये है.
दो माह पहले लाहौर से कराची का एक तरफ का किराया 14 हजार रुपये से 17 हजार रुपये के बीच है जबकि आने-जाने का 28 हजार रुपये था पीआईए, एयरब्लू और सेरेना एयर ने घरेलू परिचालन में उड़ान संख्या भी कम की है.ये भी पढ़ें-खुशखबरी! RBI ने पैसे के लेनदेन नियम में किया ये बदलाव, आपको होगा फायदा
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ये भी पढ़ें: बजट में इनकम टैक्स स्लैब पर हो सकता है ये फैसला
पाकिस्तान में ईद का अवकाश चार से सात जून तक है. पीआईए का लाहौर से कराची आने-जाने का विमान किराया बढ़कर 31 हजार रुपये हो गया है. इस मार्ग पर एयरब्लू का किराया 32,500 रुपये और सेरेना एयर पाकिस्तान का 39,500 रुपये है.
दो माह पहले लाहौर से कराची का एक तरफ का किराया 14 हजार रुपये से 17 हजार रुपये के बीच है जबकि आने-जाने का 28 हजार रुपये था पीआईए, एयरब्लू और सेरेना एयर ने घरेलू परिचालन में उड़ान संख्या भी कम की है.ये भी पढ़ें-खुशखबरी! RBI ने पैसे के लेनदेन नियम में किया ये बदलाव, आपको होगा फायदा
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स