नई दिल्ली. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद (Financial Support) देती है. ये राशि तीन किस्तों में किसानों (Farmers) के बैंक अकाउंट में सीधे भेजी (DBT) जाती है. अब तक योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में 6 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब केंद्र सरकार (Central Government) सातवीं किस्त जारी करेगी. ऐसे में अगर आपको अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिली है तो कुछ जरूरी काम तत्काल निपटा लेने चाहिए.
तीन राज्य में 31 मार्च 2021 तक की है छूट
देश का कोई भी किसान अगर पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6,000 रुपये लेना चाहता है तो उसे सबसे पहले अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को बैंक अकाउंट (Bank Account) से लिंक कराना होगा. हालांकि, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) के किसानों को पीएम-किसान स्कीम का पैसा लेने के लिए 31 मार्च 2021 तक का समय दिया गया है. दूसरे शब्दों में समझें तो इन राज्यों के लोग अपने बैंक अकाउंट को अगले साल 31 मार्च आधार से लिंक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Moratorium: ब्याज माफी से कर्जदारों का बड़ा फायदा, जानें बैंकों के बजाय केंद्र खुद क्यों उठा रहा बोझ
केंद्र की कोशिश, असली किसान को मिले लाभ
जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के किसानों ने भी अगर 31 मार्च तक आधार को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं किया तो उन्हें पीएम-किसान के तहत पैसा मिलना बंद हो जाएगा. सूत्रों का कहना है कि सरकार इसके बाद किसी तरह की राहत नहीं देगी. इन तीनों प्रदेशों के अलावा देश के बाकी राज्यों में पीएम-किसान स्कीम का फायदा लेने के लिए 1 दिसंबर 2019 से ही आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके जरिये सरकार की कोशिश है कि स्कीम का फायदा असली किसान को ही मिले.
ये भी पढ़ें-
Amazon ला रहा है ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल! 1 लाख से ज्यादा दुकानदारों को मिलेगा काम
ऐसे बैंक अकाउंट को आधार से कराएं लिंक
बैंक अकाउंट और आधार को लिंक करना काफी आसान है. इसके लिए आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर उस बैंक जाना होगा, जिसके अकाउंट का नंबर आपने पीएम किसान सम्मान निधि में दिया है. आधार की फोटो कॉपी पर आपके हस्ताक्षर होने जरूरी हैं. इसके बाद आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा. वहीं, ये काम आसानी से ऑनलाइन भी किया जा सकता है. आधार और बैंक अकाउंट के लिंक होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aadhaar Card, Aadhaar number, Banking reforms, Farmers, Pm kissan samman nidhi, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : October 04, 2020, 23:04 IST