इन 3 सरकारी बैंकों को बड़ा झटका! RBI ने लगाया 6 करोड़ रु से ज्यादा का जुर्माना
नई दिल्ली. देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB (Punjab National Bank) ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास कर रहा है. PNB ग्राहकों को जागरूक करने के लिए अपने सोशल एकाउंट्स पर कई तरह की जानकारियां देता है. जिससे ग्राहक जागरूक रहे और किसी फ्रॉड में फंसने से बच सकें. हाल ही में PNB ने चेक बुक और पासबुक को लेकर एक ज़रूरी जानकारी दी है. आज हम आपको PNB के इसी ट्वीट के बारे में बताने जा रहे हैं. PNB ने ट्वीट कर कहा है कि बिना किसी चिंता के अपनी मौजूदा चेक बुक और पासबुक का उपयोग करे. किसी भी प्रकार के बदलाव होने पर, आपको पहले से सूचित किया जाएगा. तब तक हमारी सेवाओं का आनंद लें.
बिना किसी चिंता के अपनी मौजूदा चेक बुक और पासबुक का उपयोग करे। किसी भी प्रकार के बदलाव होने पर,आपको पहले से सूचित किया जाएगा। तब तक हमारी सेवाओं का आनंद लें। अधिक जानिए: https://t.co/496Y2HHOis #TogetherForTheBetter #Amalgamation pic.twitter.com/FWzzRUBGt7
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 15, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pnb share price, Punjab national bank