अमेजन ने नवंबर से ही भर्तियों पर रोक लगा रखी है.
नई दिल्ली. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने अपने कर्मचारियों का सिरदर्द और बढ़ा दिया है. कंपनी ने पहले जितनी छंटनी करने की बात कही थी, अब उसे बढ़ाकर करीब दोगुना करने का प्लान बनाया है. इस बार कंपनी के सीईओ ने खुद सामने आकर यह बात कही और लागत घटाने के लिए करीब 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. पहले कंपनी ने 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी.
अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने अपने स्टाफ को भेजे एक नोट में कहा है कि कारोबार पर हुए असर के बीच कंपनी की लागत घटाने के लिए छंटनी जरूरी हो गई है. जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, उन्हें 18 जनवरी से इसकी जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी. यह छंटनी कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की करीब 6 फीसदी रहेगी. फिलहाल अमेजन के कॉरपोरेट वर्कफोर्स में 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं.
नवंबर में ही कर दिया था ऐलान
कंपनी ने नवंबर, 2022 में ही छंटनी का ऐलान किया था लेकिन तब कोई निश्चित संख्या नहीं बताई थी. हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना था कि तब कंपनी 10 हजार कर्मचारियों को निकालने का प्लान बना रही थी. फिलहाल कंपनी ने इस आंकड़े को करीब दोगुना तक बढ़ा दिया है और इसी महीने से प्रभावित कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिलनी शुरू भी हो जाएगी.
कर्मचारियों की मदद करेगी कंपनी
जेसी ने कहा है कि हम छंटनी के बावजूद अपने कर्मचारियों की हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं. प्रभावित कर्मचारियों को सेपरेशन पेमेंट के लिए पैकेज का भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस और नई जॉब खोजने में भी मदद की जाएगी. सीईओ ने आगे कहा कि अभी कंपनी काफी मुश्किलों से गुजर रही और बिजनेस पर छाए अनिश्चितता के बादल जब तक खत्म नहीं हो जाते, ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे.
किस सेक्टर के कर्मचारियों पर ज्यादा असर
जेसी ने संकेत दिए हैं कि अमेजन स्टोर ऑपरेशन और उससे जुड़े लोगों के अलावा टेक टीम के कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है. कंपनी ने दो महीने पहले ही बता दिया था कि वह सालाना समीक्षा में अपने खर्च में कटौती करने पर विचार करेगी. इसके साथ ही कंपनी में नई भर्तियां बंद हो गईं थी, जबकि कई वेयरहाउस के विस्तार की योजना को भी टाल दिया गया था. इसके अलावा पर्सनल डिलीवरी रोबोट सहित कुछ और बिजनेस के विस्तार को रोक दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Amazon pay, Business news in hindi, Job insecurity, Job loss