नई दिल्ली. भारतीय बाजार में कंप्टीशन बढ़ने के बाद नेटफ्लिक्स ने अपनी नैया पार लगाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का हाथ पकड़ा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो दिग्गज कंपनियों अमेजन और नेटफ्लिक्स ने अनुष्का की कंपनी क्लीन स्लेट फिल्मस के साथ 4 अरब रुपये का बड़ा करार किया है.
दोनों ओटीटी कंपनियों ने दुनिया के सबसे बड़े मनोरंजन बाजार में खुद की बादशाहत कायम रखने और फिल्मों व वेब सीरीज के नए कंटेट बनाने के लिए यह करार किया है. कंपनी के फाउंडर और अनुष्का के भाई करनेश शर्मा ने कहा, हम अगले 18 महीने में अमेजन और नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 8 वेब सीरीज और फिल्में रीलीज करेंगे. इसके अलावा भी कई अन्य प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने भी क्लीन स्लेट फिल्मस के साथ करार की पुष्टि की है, जबकि अमेजन ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें – कहीं इस वजह से तो नहीं गिरा बाजार, डूब गए खरबों रुपये
उभरते स्टूडियो पर लगा रहे दांव
नेटफ्लिक्स ने पिछले महीने अपने सब्सक्रिप्शन शुल्क को 60 फीसदी तक घटा दिया था. इसके बाद भी बाजार में उसकी पकड़ कमजोर हो रही. कंपनी अमेजन और वॉल्ट डिजनी से आगे निकलने के लिए छोटे लेकिन क्लीन स्लेट फिल्मस जैसे उभरते स्टूडियोज पर दांव लगा रही है. इस स्टूडियो ने 2015 में NH10 फिल्म बनाई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर रीड हास्टिंग ने पिछले दिनों कहा था कि भारतीय स्ट्रीमिंग बाजार काफी तनाव वाला है, जहां दर्शक सस्ता मनोरंजन खोजते हैं.
फिर जोर पकड़ रहा फिल्म प्रोडक्शन बाजार
कोविड महामारी ने भारत के मनोरंजन बाजार पर तगड़ी चोट की थी और देश के अधिकतर सिनेमाघर पिछले दो साल से बंद चल रहे थे. हालांकि, संक्रमण और जोखिम में थोड़ा कमी आने पर फिल्म प्रोडक्शन बाजार वापस पटरी पर लौटता दिख रहा. लेकिन, महामारी ने 1.4 अरब भारतीय दर्शकों की पसंद को उजागर कर दिया जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म को मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन मानते हैं. यही कारण है कि अमेजन, नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियां अपने कंटेंट पर पूरा जोर दे रही हैं.
ये भी पढ़ें – इस शहर में आज भी पेट्रोल है सबसे महंगा, मिल रहा ₹112.11 लीटर
इन सीरीज से क्लीन स्लेट ने बटोरी सुर्खियां
करनेश शर्मा कहते हैं कि ओटीटी बाजार में कंप्टीशन बढ़ने का सीधा मतलब है कि इन कंपनियों को अपना बजट बढ़ाना होगा. यह हम जैसे लोगों के लिए सबसे अच्छी बात है. हमारे प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से बनी क्राइम वेब सीरीज पाताल लोक ने अमेजन प्राइम पर काफी सुर्खियां बटोरी थी. अभी हम नेटफ्लिक्स पर चकदा एक्सप्रेस जारी कर रहे हैं, जो एक महिला क्रिकेटर की बायोपिक है. इसके अलावा थ्रिलर सीरीज माई और ड्रामा फिल्म काला भी ला रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazon Prime, Entertainment, Netflix