होम /न्यूज /व्यवसाय /Amazon Layoffs: छंटनी पर अमेजन के खर्च हुए 64 करोड़ डॉलर, प्रभावित लोगों को मिलेगा सेवरेंस पैकेज

Amazon Layoffs: छंटनी पर अमेजन के खर्च हुए 64 करोड़ डॉलर, प्रभावित लोगों को मिलेगा सेवरेंस पैकेज

अमेजन ने पिछले महीने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था (फोटो : मनीकंट्रोल)

अमेजन ने पिछले महीने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था (फोटो : मनीकंट्रोल)

Amazon Layoffs: छंटनी के चलते दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन को दिसंबर तिमाही में सेवरेंस पैकेजों पर करीब 64 करो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

हाल ही में अमेजन ने 18 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है.
भारत में कंपनी ने करीब एक फीसदी कर्मचारियों की छंटनी हुई.
सेवरेंस पैकेजों पर करीब 64 करोड़ डॉलर खर्च

नई दिल्ली. दुनिया भर में कंपनियों में छंटनी चल रही है. ज्यादातर कंपनियां प्रभावित कर्मचारियों को सेवरेंस पैकेज (Severance Package) भी दे रही हैं. हाल ही में दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने 18 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी ने चुनौतीपूर्ण मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल के चलते छंटनी का फैसला किया था. हालांकि इसके चलते कंपनी को दिसंबर तिमाही में सेवरेंस पैकेजों पर करीब 64 करोड़ डॉलर खर्च करने पड़े.

कंपनी के सीएफओ Brian Olavsky के मुताबिक, छंटनी को लेकर दिसंबर 2022 तिमाही में ही 64 करोड़ डॉलर (5264 करोड़ रुपये) का प्रावधान किया गया था. हालांकि इससे अगले महीने जनवरी में भी हुई छंटनी के सेवरेंस पैकेज इत्यादि को भी कवर किया गया.

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में जा रही नौकरी, भारत दे रहा रोजगार, इन सेक्टर्स में बढ़ी जॉब और पेशेवर लोगों की मांग

करीब 6 फीसदी कर्मचारियों की हुई थी छंटनी
अमेजन ने पिछले महीने 18 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था जो इसके वर्कफोर्स का करीब 6 फीसदी था. छंटनी के इस फैसले का सबसे अधिक असर इसके स्टोर्स और डिवाइस कारोबार पर पड़ा. इसके अलावा एचआर टीम से भी छंटनी हुई. भारत में कंपनी ने करीब एक फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की.

ये भी पढ़ें- Google Layoffs: गूगल ने पहले ली 12 हजार लोगों की नौकरी, अब घटेगी CEO सुंदर पिचाई समेत सीनियर एग्जीक्यूटिव्स की सैलरी

छंटनी के अलावा पिछले साल नवंबर 2022 में कंपनी ने अमेजनियन एक्सपीरिएंस और टेक टीम से कुछ भारतीय कर्मचारियों को अपनी इच्छा से कंपनी छोड़ने यानी वॉलंटरी सेपेरेशन का ऑफर दिया था. जिन्होंने इस ऑफर को स्वीकार किया था, उन्हें 22 हफ्ते का बेस पे, पूरी सर्विसेज के हर 6 महीने के लिए एक हफ्ते की बेस सैलरी (अधिकतम 20 हफ्ते तक), 6 महीने के लिए मेडिकल इंश्योरेंस और नोटिस पीरियड या इसके बदले पेमेंट का एकमुश्त सेवरेंस पैकेज का ऑफर दिया गया.

Tags: Amazon, Business news, Business news in hindi, Job loss, Job news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें