अमूल के दाम बढ़ाने से आम आदमी को लगा है महंगाई का झटका
नई दिल्ली. नया वित्त वर्ष शुरू होते ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. अमूल दूध (Amul Milk) खरीदना अब महंगा हो जाएगा. दरअसल, अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने शनिवार को राज्य में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की.
जीसीएमएमएफ के सूत्रों ने कहा कि सौराष्ट्र, अहमदाबाद और गांधीनगर समेत समूचे राज्य में शनिवार से अमूल दूध की कीमतें बढ़ गई हैं. सूत्रों ने बताया कि अमूल गोल्ड का 500 मिली लीटर वाला पैक अब 32 रुपये में, अमूल स्टैंडर्ड 29 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा 26 रुपये प्रति 500 मिली और अमूल टी-स्पेशल 30 रुपये प्रति 500 मिली की दर से मिलेगा.
गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बढ़ीं कीमतें
गुजरात में दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार अमूल दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं. जीसीएमएमएफ ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की दर से मूल्य वृद्धि की थी.
3 फरवरी को भी हुई थी कीमतोें में बढ़ोतरी
हालांकि गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने गत 3 फरवरी को गुजरात को छोड़कर बाकी देश में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.
.
Tags: Amul, Business news, Business news in hindi, Milk, Price Hike