होम /न्यूज /व्यवसाय /ऊपर पुल और नीचे खेल का मैदान, आनंद महिंद्रा चाहते हैं हर शहर में हो ऐसी अनोखी व्यवस्था, देखें VIDEO

ऊपर पुल और नीचे खेल का मैदान, आनंद महिंद्रा चाहते हैं हर शहर में हो ऐसी अनोखी व्यवस्था, देखें VIDEO

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया नवी मुंबई का वीडियो (फोटो- ट्विटर)

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया नवी मुंबई का वीडियो (फोटो- ट्विटर)

Anand Mahindra Tweet Viral: आनंद महिंद्रा ने Dhananjay_Tech नाम के यूजर द्वारा अपलोड की गई वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नवी मुंबई में ऊपर पुल और नीचे प्लेग्राउंड
व्यवस्था देखकर आनंद महिंद्रा हो गए इम्प्रेस
आनंद महिंद्रा बोले- हर शहर में हो ऐसी व्यवस्था

मुंबई. देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह लोगों से जुड़ने के लिए तरह-तरह की पोस्‍ट भी शेयर करते हैं. अपने मजेदार पोस्ट की वजह से उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. अब आनंद महिंद्रा ने पुल के नीचे की खाली जमीन का काम में लाने के तरीके का वीडियो शेयर किया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है. वीडियो को नवी मुंबई में शूट किया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक पुल के नीचे की जगह का इस्तेमाल शानदार तरीके से कैसे किया जा सकता है. पुल के नीचे एक खेल का मैदान है जहां लोगों को बास्केटबॉल, क्रिकेट जैसे कई खेल खेलते देखा जा सकता है.

आनंद महिंद्रा ने Dhananjay_Tech नाम के यूजर द्वारा अपलोड की गई वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वह इस जगह से काफी प्रभावित दिखे. वह चाहते हैं कि ऐसी सुविधा को देश के ज्यादातर शहरों में तैयार किया जाना चाहिए. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “परिवर्तनकारी. चलो ऐसा करते हैं. हर शहर में.” इस ट्वीट कुछ यूजर्स पुल के नीचे की जमीन के इस्तेमाल की तारीफ कर रहे है तो कुछ इसके बेहतर उपाय का सुझाव दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने फिर जीता दिल, जुगाड़ से गाड़ी बनाने वाले शख्स को गिफ्ट में दी बोलेरो

देसी जुगाड़ के कायल हैं आनंद महिंद्रा
हाल ही में आनंद महिंद्रा ने आइसक्रीम बनाने का देसी जुगाड़ शेयर किया था. वायरल वीडियो में एक महिला आइसक्रीम को जमाने के लिए रेफ्रिजरेटर का नहीं बल्कि सीलिंग फैन का इस्तेमाल करती है. उन्होंने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि ऐसा “केवल भारत में ही” होता है. महिंद्रा ने वीडियो को कैप्शन दिया, “जहां चाह वहां राह. हाथ से बनी और पंखे से बनी आइसक्रीम. केवल भारत में…”

Tags: Anand mahindra, Business news, Business news in hindi, Businessman Anand Mahindra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें