Knight Frank ने ग्लोबल होम बायर सर्वे में कोरोना महामारी के कारण घर खरीदारों के बदले रुख की पड़ताल की है.
नई दिल्ली. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कंपनी एनारॉक (Anarock) के मुताबिक, साल 2021 के दौरान घरों की बिक्री (Housing Sales) में अच्छी बढ़ोतरी होगी. इस दौरान करीब 1.8 लाख मकानों की बिक्री हो सकती है. हालांकि, हाउसिंग सेल्स के कोरोना वायरस महामारी से पहले के स्तर तक पहुंचने में अभी समय लगेगा. एनारॉक की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री वार्षिक आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 1,79,527 इकाई होने की उम्मीद है, जो पिछले साल 1,38,344 इकाई रही थी. इससे पहले 2019 में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगरीय क्षेत्र (MMR), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में आवासीय बिक्री 2,61,358 इकाई रही थी.
किस साल कितनी बढ़ सकती है आवासीय बिक्री
एनारॉक ने अनुमान लगाया है कि बिक्री 2022 में 2,64,625 इकाई और 2023 में 3,17,550 इकाई तक बढ़ सकती है. एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि आवासीय क्षेत्र 2017 से 2019 के बीच वार्षिक आधार पर अच्छी बढ़त दिखा रहा था. इसके बाद कोविड-19 महामारी के चलते यह हालात पलट गए. अगर ऐसा नहीं होता तो 2020 आवासीय क्षेत्र के लिए बेहतरीन साल साबित होता. एनारॉक ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले 2021 में आवासीय पेशकश में 35 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जबकि इस दौरान बिक्री 30 फीसदी तक बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर शुरू करें बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई, केंद्र भी करेगा आपकी मदद
1.4 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स पड़े हैं ठप
एनारॉक ने इससे पहले हाल में बताया था कि इन सात शहरों में 1.4 लाख करोड़ रुपये के 1.74 लाख मकानों का काम पूरी तरह ठप है. इसमें से 66 फीसदी मकान दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हैं. एनारॉक ने कहा था कि उसने अपनी रिसर्च में उन्हीं हाउसिंग प्रोजेक्ट (Housing Projects) को शामिल किया है, जो 2014 में या उसके बाद शुरू हुए हैं. देशभर के सात शहरों में ठप और पेडिंग यूनिट्स की संख्या 6,28,630 हैं, जिनकी कीमत 5,05,415 करोड़ रुपये है. ये यूनिट्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में हैं.
.
Tags: Business news in hindi, Housing loan, Housing project groups, Indian real estate sector, Real estate, Real estate market