अपने ट्रेडिंग खाते के लॉग इन डिटेल्स भी शेयर नहीं करने चाहिए.
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने खुलासा किया है कुछ लोग निवेशकों के डीमैट अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं. ठग इतने शातिर हैं कि अकाउंट होल्डर को ठगे जाने का पता भी बहुत देर से चलता है. धोखाधड़ी करने वाले स्वयं को शेयर मार्केट एक्सपर्ट बनकर निवेशकों को अपने जाल में फंसाते हैं और डीमैट अकाउंट की लॉग इन डिटेल्स हासिल कर लेते हैं.
नितिन कामत ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि ऐसे कई मामले आए हैं, जहां पेनी शेयरों या इलिक्विड ऑप्शंस का इस्तेमाल करके निवेशक के डीमैट में फर्जी नुकसान दिखाया गया और फिर उसके खाते में पड़े पैसों को निकाल लिया गया. निवेशक को काफी समय के बाद समझ में आता है कि वह फ्रॉड का शिकार हो गया है.
ऐसे करते हैं धोखाधड़ी
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नितिन कामथ ने ब्लॉग में लिखा है, “जब हमें नुकसान होता है तब हम किसी की भी सलाह मान लेते हैं. बाजार में बहुत सारे सलाहकार हैं जो निवेशक की मदद करते हैं. इनके बीच ही ऐसे कई धोखेबाज भी हैं जो सोशल मीडिया पर मार्केट एक्सपर्ट होने का दावा करते हैं और किसी निवेशक का शिकार करने की फिराक में रहते हैं.”
कामथ ने लिखा है कि ये धोखेबाज आपकी मदद के नाम आपके डीमैट अकाउंट का लॉग-इन डिटेल्स ले लेंगे. इसके बाद ये आपके अकाउंट में गैर-वास्तविक ट्रेड्स का उपयोग करके एक नुकसान पैदा कर देते हैं और आपके पैसे को किसी अन्य ट्रेडिंग अकाउंट में भेज देते हैं. इससे आपके लिए यह पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि आपके अकाउंट में घोटाला हो चुका है.
यह है बचने का तरीका
नितिन कामथ का कहना है कि निवेशक इसलिए ठगे जाते हैं, क्योंकि वे अपने अकाउंट का लॉग इन डिटेल्स दूसरों को दे देते हैं. निवेशक के ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकालने के लिए इलिक्विड ऑप्शंस या पेनी स्टॉक का इस्तेमाल करके फर्जी नुकसान दिखाया जा सकता है. जैसे अपने बैंक खाते से जुड़े लॉगिन डिटेल्स हम किसी के साथ शेयर नहीं करते, वैसे ही अपने ट्रेडिंग खाते के लॉग-इन पासवर्ड भी शेयर नहीं करने चाहिए. कामत का कहना है कि डीमैट अकाउंट से छेड़छाड़ का एक दूसरा तरीका फिशिंग फ्रॉड है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप आधिकारिक ब्रोकर वेबसाइटों और ऐप के अलावा कहीं भी लॉग इन डिटेल्स न भरें.
ये भी पढ़ें- काम की बात: स्मॉल कैप फंडों में निवेश करते समय कभी न करें ये 5 गलतियां
इन बातों का रखें ध्यान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Fraud, Share market, Stock market