अशनीर ग्रोवर भारतपे के को-फाउंडर हैं.
नई दिल्ली. भारत पे (Bharat pe) के पूर्व एमडी और शार्ट टैंक इंडिया (Shark Tank India) से भारत में लोकप्रिय हुए अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार कंपनी के विवाद को लेकर नहीं बल्कि अपने करिश्माई कारनामे को लेकर खबरों में हैं. अपनी किताब दोगलापन में उन्होंने खुलासा किया है कि पिछले साल जोमैटो (Zomato) लिस्टिंग में 8 मिनट में उन्होंने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उन्होंने अपनी किताब में बताया कि जोमैटो आईपीओ (Zomato IPO) के लिए उनकी 100 करोड़ रुपये की ऐप्लीकेशन ने सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया था कि उन्होंने इतनी बड़ी राशि का इंतजाम कैसे किया.
किताब में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने बताया कि उन्होंने पांच करोड़ रुपये अपनी जेब से लगाए थे. जबकि कोटक वेल्थ की मदद से उन्हें 95 करोड़ रुपये के लिए फाइनेंसिंग मिली, जो हफ्ते के लिए सालाना 10 फीसदी ब्याज दर के साथ थी. शेयरों को खरीदने के लिए ब्याज के तौर पर ये 20 लाख रुपये थे. अपनी किताब में उन्होंने बताया कि आईपीओ तीन गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. इसके चलते उन्हें तीन करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर मिले.
फिर साल 2021 में 23 जुलाई को शेयर एक्सचेंज पर 76 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 115 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर डेब्यू किया फिर उन्होंने अपने वेल्थ मैनेजर्स को सभी शेयरों को बेचने का निर्देश दिया. अपनी किताब में उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें 136 रुपये का सेलिंग प्राइस मिला था. इस तरह उन्होंने 2.25 करोड़ रुपये कमा लिए.
अपनी किताब में अशनीर ग्रोवर ने बताया कि वह जानते थे कि जोमैटो से उन्हें फायदा होगा. उन्होंने कहा, ‘वे दिपेंदर को जानते थे और उन्हें पूरी तरह विश्वास था कि वे कुछ बड़ा करते रहेंगे. महामारी आने के बाद जोमैटो की ऑर्डर संख्या बढ़ी और इसका फायदा मिला.’ अशनीर आईआईएम अहमदाबाद और आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news