Asian Paints Q3 Results: मुनाफा 62 फीसदी बढ़कर 1265 करोड़ रुपये रहा

एशियन पेंट्स का शेयर बीएसई में 0.62 प्रतिशत चढ़ कर 714.65 पर बंद हुआ.
एशियन पेंट्स (Asian Paints) के एमडी और सीईओ अमित सिंगले ने कहा कि सभी खंडों की मांग होने के चलते कारोबार में लगातार सुधार दिख रहा है
- Last Updated: January 21, 2021, 8:09 PM IST
नई दिल्ली. पेंट प्रोडक्ट्स को बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी एशियन पेंट्स (Asian Paints) ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. कंपनी का दिसंबर तिमाही का लाभ 62.28 फीसदी बढ़कर 1,265.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को 779.71 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
परिचालन आय में इजाफा
इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 25.43 फीसदी सुधर कर 6,886.39 करोड़ रुपये रही. साल 20219-20 की इसी अवधि में परिचालन आय 5,490.11 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Budget 2021: टैक्सपेयर्स को झटका दे सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, टैक्स स्लैब में बदलाव की उमीद नहींकंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंगले ने कहा कि सभी खंडों की मांग होने के चलते कारोबार में लगातार सुधार दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान घरेलू पेंट और रंग-रोगन बाजार में 30 प्रतिशत से अधिक की दर से वृद्धि दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कारोबार की आय भी दहाई अंक की दर से बढ़ी.
कंपनी का शेयर बीएसई में 0.62 प्रतिशत चढ़ कर 714.65 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- SBI में है खाता तो फटाफट अपडेट करा दें Pan Card की डिटेल्स, नहीं तो इस ट्रांजेक्शन में हो सकती है परेशानी
इंडिगो पेंट्स का IPO दूसरे दिन 4.6 गुना सब्सक्राइब हुआ
वहीं, पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) का IPO दूसरे दिन गुरुवार को 4.6 गुना तक सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी का IPO 22 जनवरी को बंद होगा. कंपनी ने 55.18 लाख इक्विटी शेयर ऑफर किए थे जबकि अब तक 2.55 करोड़ शेयरों के लिए बोल लग चुकी है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से की बात करें तो यह 7 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कर्मचारियों का हिस्सा अब तक 1.16 गुना भर चुका है.
परिचालन आय में इजाफा
इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 25.43 फीसदी सुधर कर 6,886.39 करोड़ रुपये रही. साल 20219-20 की इसी अवधि में परिचालन आय 5,490.11 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Budget 2021: टैक्सपेयर्स को झटका दे सकती हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, टैक्स स्लैब में बदलाव की उमीद नहींकंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंगले ने कहा कि सभी खंडों की मांग होने के चलते कारोबार में लगातार सुधार दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इस दौरान घरेलू पेंट और रंग-रोगन बाजार में 30 प्रतिशत से अधिक की दर से वृद्धि दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कारोबार की आय भी दहाई अंक की दर से बढ़ी.
कंपनी का शेयर बीएसई में 0.62 प्रतिशत चढ़ कर 714.65 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- SBI में है खाता तो फटाफट अपडेट करा दें Pan Card की डिटेल्स, नहीं तो इस ट्रांजेक्शन में हो सकती है परेशानी
इंडिगो पेंट्स का IPO दूसरे दिन 4.6 गुना सब्सक्राइब हुआ
वहीं, पेंट कंपनी इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) का IPO दूसरे दिन गुरुवार को 4.6 गुना तक सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी का IPO 22 जनवरी को बंद होगा. कंपनी ने 55.18 लाख इक्विटी शेयर ऑफर किए थे जबकि अब तक 2.55 करोड़ शेयरों के लिए बोल लग चुकी है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से की बात करें तो यह 7 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. कर्मचारियों का हिस्सा अब तक 1.16 गुना भर चुका है.