नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY)
नई दिल्ली. अगर आप भी किसी सरकारी स्कीम (Saving Schemes) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) बताने जा रहे हैं. दोनों बेस्ट पेंशन प्लान हैं, हालांकि दोनों में काफी अंतर है. आज हम आपको बताएंगे कि दोंनों में अंतर क्या है और पात्रता व फायदे क्या हैं. आप इसके ज़रिए अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक स्कीम का चुनाव कर सकते हैं.
रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से दो पेंशन स्कीम को काफी पसंद किया जाता है- नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY). ये दोनों ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली पेंशन स्कीम है.
क्या है नेशनल पेंशन स्कीम? (NPS)
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को सरकारी कर्मचारियों के लिए 2004 में शुरू किया गया था. इसे 2009 में सभी कैटेगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया. इसमें निवेश के एक हिस्से को वह एक बार में निकाल भी सकता है और बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित आय प्राप्त करने के लिए कर सकता है.
योजना के लिए पात्रता (Eligibility for the scheme)
इसमें कोई भी भारतीय नागरिक जो 18 से 60 वर्ष का हो इस स्कीम में निवेश कर सकता है. वहीं नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है.
NPS खातों के प्रकार (Types of NPS Accounts)
NPS में दो तरह के खाते होते हैं, जिसे टियर 1 और टियर 2 के नाम से जाना जाता है. टियर 1 में 60 साल की उम्र तक फंड विद्ड्रॉल नहीं किया जा सकता है. वहीं टियर 2 में ग्राहक एक बचत खाते की तरह जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकता है.
क्या है अटल पेंशन योजना? (APY)
अटल पेंशन स्कीम में आपके द्वारा किए गए निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिक से अधिक से 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. इस पेंशन योजना के लिए अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:UAN को जल्द जोड़ दें Aadhaar से, हो सकता है बड़ा नुकसान
पात्रता (Eligibility)
इस पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चहिए. इस योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. 60 साल की उम्र के बाद उनको पेंशन मिलेगा. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो. अटल पेंशन योजना के तहत आप कम पैसे जमा करके हर महीने पेंशन के हकदार हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Atal pension, Business news in hindi, Earn money, NPS, Small Saving Schemes