आटे का रेट 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
नई दिल्ली. देश में गेहूं और आटे की कीमत को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. देश में गेहूं का रेट (Wheat Price) 3000 रुपये क्विंटल से ऊपर चला गया है, जबकि आटा भी 40 रुपये प्रति किलो (Atta Price) तक पहुंच गया है. सरकार ने अब आम लोगों को राहत देने के लिए 29.50 रुपये किलो की दर से आटा बेचने का ऐलान किया है. इस तरह लोगों को अब बाजार कीमत से करीब 11 रुपये किलो सस्ता आटा मिलेगा. 6 फरवरी से भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) सस्ता आटा बेचना शुरू कर देंगे.
CNBCTV हिन्दी की एक रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) के सचिव संजीव चोपड़ा बताया कि आम लोगों को आटे की आपूर्ति की समीक्षा के दौरान यह फैसला लिया गया है. NAFED और NFCC अलग-अलग आउटलेट्स के जरिए 29.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आटे की बिक्री करेंगे. सस्ती दरों पर ये आटा विभिन्न रिटेल दुकानों, मोबाइल वैन इत्यादि के माध्यम से बेचा जाएगा. ये संस्थान इसको “भारत आटा” या दूसरे अन्य नाम से बेचेंगे.
डीएफपीडी सचिव के साथ भारतीय खाद्य निगम (FCI), केंद्रीय भंडार, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) की बैठक में फैसला हुआ कि ये संस्थाएं एफसीआई से 3 लाख मीट्रिक टन गेहूं उठाएंगी. इस गेहूं से बने आटे को सस्ते दामों में बेचेगी. केंद्रीय भंडार ने पहले से ही आटा को 29.50 रुपये/Kg के हिसाब से बिक्री शुरू कर दी है. NAFED और NFCC आटे की आपूर्ति इस दाम पर 6 फरवरी से शुरू करेगा.
राज्य संस्थाओं को मिलेगा सस्ता आटा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की कोई भी कॉरपोरेशन/को-ऑपरेटिव सोसाइटी/फेडरेशन या स्वयं सहायता समूह, केंद्र सरकार से 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदकर उपभोक्ताओं को 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच सकते हैं. बैठक में एफसीआई द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य प्रक्रिया के अनुसार व्यापारियों, आटा मिलों आदि को ई-नीलामी के जरिए केंद्रीय भंडार से 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचने को भी मंजूरी दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, FCI, Inflation, Wheat
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक
Top Engineering Colleges : आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर का कौन सा कोर्स है बेस्ट ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...