होम /न्यूज /व्यवसाय /अब नहीं होगा महंगाई में आटा ‘गीला’, बाजार कीमत से 11 रुपये किलो सस्‍ता बेच रही सरकार, क्‍यों उठाना पड़ा कदम

अब नहीं होगा महंगाई में आटा ‘गीला’, बाजार कीमत से 11 रुपये किलो सस्‍ता बेच रही सरकार, क्‍यों उठाना पड़ा कदम

आटे का रेट 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

आटे का रेट 40 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

Atta Rate- गेहूं कीमतों (Wheat Rate) में भारी इजाफा होने से गेहूं आटे के दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. आटा अब 40 रुपये ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

NAFED और NCCF 6 फरवरी से शुरू करेंगे आटे की बिक्री.
केंद्रीय भंडार ने पहले से ही सस्‍ता आटा बेचना शुरू कर दिया है.
केंद्र सरकार राज्‍य संस्‍थाओं को भी सस्‍ता आटा देगी.

नई दिल्‍ली. देश में गेहूं और आटे की कीमत को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. देश में गेहूं का रेट (Wheat Price) 3000 रुपये क्विंटल से ऊपर चला गया है, जबकि आटा भी 40 रुपये प्रति किलो (Atta Price) तक पहुंच गया है. सरकार ने अब आम लोगों को राहत देने के लिए 29.50 रुपये किलो की दर से आटा बेचने का ऐलान किया है. इस तरह लोगों को अब बाजार कीमत से करीब 11 रुपये किलो सस्‍ता आटा मिलेगा. 6 फरवरी से भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) सस्‍ता आटा बेचना शुरू कर देंगे.

CNBCTV हिन्‍दी की एक रिपोर्ट के अनुसार, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (DFPD) के सचिव संजीव चोपड़ा बताया कि आम लोगों को आटे की आपूर्ति की समीक्षा के दौरान यह फैसला लिया गया है. NAFED और NFCC अलग-अलग आउटलेट्स के जरिए 29.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आटे की बिक्री करेंगे. सस्ती दरों पर ये आटा विभिन्न रिटेल दुकानों, मोबाइल वैन इत्यादि के माध्यम से बेचा जाएगा. ये संस्थान इसको “भारत आटा” या दूसरे अन्य नाम से बेचेंगे.

ये भी पढ़ें-   Amul Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका, अमूल ने दूध की कीमत 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई

डीएफपीडी सचिव के साथ भारतीय खाद्य निगम (FCI), केंद्रीय भंडार, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) की बैठक में फैसला हुआ कि ये संस्थाएं एफसीआई से 3 लाख मीट्रिक टन गेहूं उठाएंगी. इस गेहूं से बने आटे को सस्ते दामों में बेचेगी. केंद्रीय भंडार ने पहले से ही आटा को 29.50 रुपये/Kg के हिसाब से बिक्री शुरू कर दी है. NAFED और NFCC आटे की आपूर्ति इस दाम पर 6 फरवरी से शुरू करेगा.

राज्‍य संस्‍थाओं को मिलेगा सस्‍ता आटा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की कोई भी कॉरपोरेशन/को-ऑपरेटिव सोसाइटी/फेडरेशन या स्वयं सहायता समूह, केंद्र सरकार से 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदकर उपभोक्ताओं को 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेच सकते हैं. बैठक में एफसीआई द्वारा अपनाई जाने वाली सामान्य प्रक्रिया के अनुसार व्यापारियों, आटा मिलों आदि को ई-नीलामी के जरिए केंद्रीय भंडार से 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचने को भी मंजूरी दी गई.

Tags: Business news in hindi, FCI, Inflation, Wheat

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें