होम /न्यूज /व्यवसाय /अजीम प्रेमजी बने सबसे बड़े दानवीर, हर दिन 22 करोड़ रुपये किए दान, जानें कहां हैं टाटा-शिव नाडर

अजीम प्रेमजी बने सबसे बड़े दानवीर, हर दिन 22 करोड़ रुपये किए दान, जानें कहां हैं टाटा-शिव नाडर

प्रेमजी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने मानवीय दुख और त्रासदी को झकझोर दिया है.

प्रेमजी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने मानवीय दुख और त्रासदी को झकझोर दिया है.

आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) के मालिक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने वित्त वर्ष 2020 में 7,904 करोड़ रुपये दान किए. वह वित् ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. आईटी क्षेत्र की कंपनी विप्रो (Wipro) के मालिक अजीम प्रेमजी (Azim Premji) ने इस साल समाजसेवा के कार्यों में सबसे ज्‍यादा दान दिया है. प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020 में हर दिन 22 करोड़ रुपये दान किए यानी पूरे साल में उन्‍होंने 7,904 करोड़ रुपये का दान किया है. वह वित्‍त वर्ष 2020 में सबसे दानवीर भारतीय बनकर उभरे हैं. डोनेशन देने के मामले में उन्होंने एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technology) के मालिक शिव नाडर (Shiv Nadar) को पीछे छोड़ा और सूची में सबसे ऊपर जगह बनाई. देश के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट हुरुन इंडिया (Hurun India) और एडेलगिव फाउंडेशन (Edelgive Foundation) ने मिलकर बनाई है.

    एचसीएल के शिव नाडर दूसरे नंबर पर काबिज
    दान देने के मामले में अजीम प्रेमजी के बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मालिक शिव नाडर का नंबर है. शिव नाडर ने वित्त वर्ष 2020 में 795 करोड़ रुपये का दान दिया. इससे पिछले साल उन्‍होंने 826 करोड़ रुपये का दान सामाजिक कार्यों के लिए किया था. वित्त वर्ष 2019 में शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर थे. वहीं, अजीम प्रेमजी ने 2019 में 426 करोड़ रुपये का दान दिया था.

    RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी तीसरे नंबर पर
    देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दान देने के मामले में भी देश में सबसे आगे रहने वालों में से एक हैं. दानवीरों का सूची में वह तीसरे पायदान पर काबिज हैं. उन्होंने वित्‍त वर्ष 2020 के दौरान 458 करोड़ रुपये का दान किया है. वहीं, पिछले साल उन्होंने 402 करोड़ रुपये का दान दिया था. इस सूची में चौथे नंबर पर आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) और पांचवें नंबर पर वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agrawal) हैं.

    " isDesktop="true" id="3333286" >

    10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा दान देने वाले हुए 78
    इस साल कॉरपोरेट डोनेशन का बड़ा हिस्सा पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में भी गया है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 500 करोड़ और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 400 करोड़ का डोनेशन दिया. साथ ही टाटा ग्रुप के कुल डोनेशन में पीएम केयर्स फंड को दिया गया 500 करोड़ का दान शामिल है. कोरोना वायरस से लड़ने में सबसे ज्‍यादा 1500 करोड़ रुपये का दान टाटा संस ने दिया है. वहीं, अजीम प्रेमजी ने 1125 करोड़ और मुकेश अंबानी ने 510 करोड़ रुपये का दान दिया. इस साल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान देने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है, जो एक साल पहले 72 थी.

    Tags: Azim Premji, Kumar mangalam birla, Mukesh ambani, Ratan tata, Reliance industries, Shiv Nadar, Wipro

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें