कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश प्रभावित है. ऐसे में गुरुवार को अचानक विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी (Azim Premji) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. इसकी वजह थी उनकी तरफ से दिया गया भारी-भरकम दान. हालांकि यह दान बीते साल दिया गया था.
कोरोना काल में कोई शख्स दान देता है तो उसकी तारीफ होना लाजमी है. यही हो रहा है ट्विटर पर. अजीम प्रेमजी के डोनेशन के लिए लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. हारून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट में डोनेशन के मामले में वह सूची में सबसे ऊपर रहे हैं. अब उसी डोनेशन की ट्विटर पर तारीफें हो रही हैं.
अजीम प्रेमजी के जिस दान की तारीफें आज ट्विटर पर हो रही हैं, वह दरअसल, 2019-20 का है. उन्होंने 2019-20 में परोपकार कार्यों के लिए हर दिन करीब 22 करोड़ रुपए यानी कुल मिलाकर 7,904 करोड़ रुपए का दान दिया. हारून रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन की रिपोर्ट में डोनेशन के मामले में वह सूची में सबसे ऊपर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी छोड़ चुके आशीष खेतान ने 2019-20 के उस दान को लेकर एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अजीम प्रेमजी ने हर दिन 22 करोड़ रुपए कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए. इसके लिए उन्होंने अजीम प्रेमजी और उनकी कंपनी विप्रो की खूब तारीफ की. इसके बाद से ही ट्विटर पर अजीम प्रेमजी ट्रेंड कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 17:00 IST