Ruchi Soya के बोर्ड में शामिल होंगे रामदेव, एक रुपये सालाना सैलरी पर भाई भरत बनेंगे MD

बाबा रामदेव
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और उनके छोटे भाई राम भरत (Ram Bharat) तथा नजदीकी सहयोगी आचार्य बालकृष्णन (Acharya Balkrishna) रुचि सोया के निदेशक मंडल में शामिल होंगे.
- भाषा
- Last Updated: November 28, 2020, 7:55 PM IST
नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और उनके छोटे भाई राम भरत (Ram Bharat) तथा नजदीकी सहयोगी आचार्य बालकृष्णन (Acharya Balkrishna) रुचि सोया के निदेशक मंडल में शामिल होंगे. रुचि सोया (Ruchi Soya) के पास फूड ब्रांड न्यूट्रिला (Nutrela) का स्वामित्व है. पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) ने पिछले साल रुचि सोया का अधिग्रहण किया है.
रुचि सोया इंडस्ट्रीज लि. ने शेयरधारकों को भेजे नोटिस में राम भरत (41) की कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति की अनुमति मांगी है. नोटिस में कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद लि. दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि परिवहन प्राइवेट लि. तथा पतंजलि ग्रामोद्योग के गठजोड़ ने पिछले रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. उसके बाद नए प्रबंधन को निदेशक मंडल के गठन का अधिकार मिल गया है. रुचि सोया दिवाला प्रक्रिया में थी.
ये भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder Subsidy: LPG सब्सिडी को लेकर सरकार का आया बड़ा बयान, 7 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर
राम भारत इससे पहले थे पूर्णकालिक निदेशककंपनी के निदेशक मंडल की 19 अगस्त, 2020 को हुई बैठक में राम भरत को उसी दिन से 17 दिसंबर, 2022 तक के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. उनका पद पूर्णकालिक निदेशक (whole-time director) से प्रबंध निदेशक किया गया है. अब उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी गई है. भरत को सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किसानों को मिलेगा सस्ती दरों पर लोन! अब राज्य ले सकेंगे पीएम-कुसुम योजना का लाभ
आचार्य बालकृष्णन बने चेयरमैन
इसके अलावा आचार्य बालकृष्णन (48) को फिर से कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनको भी सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा. नोटिस में रामदेव (49) को कंपनी का निदेशक नियुक्त करने की अनुमति मांगी गई है. इनके अलावा गिरीश कुमार आहूजा, ज्ञान सुधा मिश्रा और तेजेंद्र मोहन भसीन को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है.
पतंजलि ने पिछले साल किया था रूचि सोया का अधिग्रहण
पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.
रुचि सोया इंडस्ट्रीज लि. ने शेयरधारकों को भेजे नोटिस में राम भरत (41) की कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति की अनुमति मांगी है. नोटिस में कहा गया है कि पतंजलि आयुर्वेद लि. दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि परिवहन प्राइवेट लि. तथा पतंजलि ग्रामोद्योग के गठजोड़ ने पिछले रुचि सोया का अधिग्रहण किया था. उसके बाद नए प्रबंधन को निदेशक मंडल के गठन का अधिकार मिल गया है. रुचि सोया दिवाला प्रक्रिया में थी.
ये भी पढ़ें- LPG Gas Cylinder Subsidy: LPG सब्सिडी को लेकर सरकार का आया बड़ा बयान, 7 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर
राम भारत इससे पहले थे पूर्णकालिक निदेशककंपनी के निदेशक मंडल की 19 अगस्त, 2020 को हुई बैठक में राम भरत को उसी दिन से 17 दिसंबर, 2022 तक के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. उनका पद पूर्णकालिक निदेशक (whole-time director) से प्रबंध निदेशक किया गया है. अब उनकी नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी गई है. भरत को सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किसानों को मिलेगा सस्ती दरों पर लोन! अब राज्य ले सकेंगे पीएम-कुसुम योजना का लाभ
आचार्य बालकृष्णन बने चेयरमैन
इसके अलावा आचार्य बालकृष्णन (48) को फिर से कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनको भी सालाना एक रुपये का वेतन दिया जाएगा. नोटिस में रामदेव (49) को कंपनी का निदेशक नियुक्त करने की अनुमति मांगी गई है. इनके अलावा गिरीश कुमार आहूजा, ज्ञान सुधा मिश्रा और तेजेंद्र मोहन भसीन को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है.
पतंजलि ने पिछले साल किया था रूचि सोया का अधिग्रहण
पतंजलि आयुर्वेद ने पिछले साल 4,350 करोड़ रुपये में रुचि सोया का अधिग्रहण किया था.