होम /न्यूज /व्यवसाय /जिस तेजी से चढ़ा था Patanjali का शेयर, अब उसी स्पीड से गिर रहा, निवेशकों की हालत पतली

जिस तेजी से चढ़ा था Patanjali का शेयर, अब उसी स्पीड से गिर रहा, निवेशकों की हालत पतली

पतंजलि फूड्स के निवेशकों को बड़ा झटका

पतंजलि फूड्स के निवेशकों को बड़ा झटका

Share Market: बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 3 फरवरी को पतंजलि फूड्स के शेयर में लोअर सर्किट लगा और इसका भाव 903.35 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पतंजलि फूड्स के निवेशकों के डूबे 7000 करोड़ रुपये
3 फरवरी को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा
कंपनी को तीसरी तिमाही के नतीजों में हुआ है मुनाफा

नई दिल्ली. इन दिनों शेयर मार्केट (Share Market) में काफी उठापटक देखने को मिल रही है. वहीं, योगगुरु रामदेव (Yoga Guru Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods) का शेयर दिन पर दिन नीचे आता जा रहा है. बीते सप्ताह पतंजलि फूड्स के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. बीते हफ्ते कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आई हैं. इस दौरान निवेशकों को लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का नुकसान अभी तक उठाना पड़ा है.

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 3 फरवरी को पतंजलि फूड्स के शेयर में लोअर सर्किट लगा और इसका भाव 903.35 रुपये तक गिर गया. कारोबार के अंत में शेयर का भाव 906.80 रुपये रहा. कंपनी का मार्केट कैप 32,825.69 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते पहले यानी 27 जनवरी की बात करें तो शेयर का भाव 1102 रुपये के स्तर पर था और मार्केट कैप करीब 40 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर रहा. इस तरह एक हफ्ते में कंपनी के मार्केट कैप में 7 हजार करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Republic Day पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान कहा- PoK का होगा भारत में विलय, पाक के होंगे 4 टुकड़े

पतंजलि फूड्स का लाभ तीसरी तिमाही में 15% बढ़ा
बता दें कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 269.18 करोड़ रुपये रहा. शुद्ध मुनाफा बढ़ने का कारण बिक्री में वृद्धि है. कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 234.07 करोड़ रुपये था. पंतजलित फूड्स की कुल आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 26 फीसदी बढ़कर 7,963.75 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,301.19 करोड़ रुपये थी.

Tags: Baba ramdev, Patanjali, Ramdev, Share market, Swami Ramdev

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें