बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में 10-15 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है.
नई दिल्ली. बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्जिनल कॉस्ट फंड आधारित लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) ने 10-15 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है. नई दरें 12 जुलाई से लागू होंगी. इसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा. बैंक से मिलने वाले कई प्रकार के लोन अब पहले से अधिक महंगे हो जाएंगे. मासिक ईएमआई बढ़ने से लोन लेने वाले ग्राहकों की जेब पर असर होगा.
हालांकि, बैंक ने छोटे टेन्योर के लिए एमसीएलआर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. मसलन, ओवरनाइट या एक महीने की अवधि वाले लोन की ब्याज दर पहले जैसे ही रहेंगी. आइए देखते हैं बैंक ने किस टेन्योर की ब्याज दर में कितना बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें- कब से घटना शुरू होगी महंगाई? आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया इस सवाल का जवाब
नई ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 साल के टेन्योर वाले लोन की ब्याज दर 7.50 फीसदी से बढ़ाकर 7.65 फीसदी कर दी है. वहीं, 6 महीने वाले लोन की एमसीएलआर 7.35 से बढ़कर 7.45 फीसदी हो गई हैं. 3 महीने वाले लोन का एमसीएलआर 7.25 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दिया गया है. एक महीने के लोन पर पहले की तरह 7.20 और ओवरनाइट लोन पर 6.80 फीसदी का एमएलीएलआर लागू है. बैंक ऑफ बड़ौदा का बेस रेट 8.15 फीसदी प्रतिवर्ष है. वहीं, बीपीएलआर (बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट) 12.45 फीसदी प्रतिवर्ष है.
अन्य ब्याज दरें
रिटेल लोन के लिए बैंक का बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (बीआरएलएलआर) 7.45 फीसदी है. यह रेपो रेट पर आधारित लेंडिंग रेट होता है. बैंक का इसमें 2.55 फीसदी का मार्कअप है. बैंक का होम लोन 7.45 फीसदी से 8.80 फीसदी के बीच है. नई कार लेने के लिए बैंक 7.70 फीसदी से 10.95 फीसदी तक की ब्याज दर से लोन देता है. वहीं, सेकेंड हैंड कार के लिए बैंक 10.20 फीसदी से 12.95 फीसदी तक की दर लोन देता है. वहीं, दोपहिया वाहनों के लिए बैंक 11.95 फीसदी की दर से लोन देता है.
ये भी पढ़ें- इंडियन ओवरसीज बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, MCLR 0.10% बढ़ा, लोन लेना होगा महंगा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने घटाया एमसीएलआर
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक साल की अवधि के एमसीएलआर को 7.70 फीसदी से घटाकर 7.50 फीसदी कर दिया गया है, जो ज्यादातर कंज्यूमर लोन के लिए मानक है. इसी तरह, 6 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.20 फीसदी की कमी हुई है और यह अब 7.40 फीसदी है. बैंक ने बताया कि तीन महीने की अवधि के लिए दर को 0.35 फीसदी घटकर 7.20 फीसदी कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Bank of baroda, Bank rates, Business news, Business news in hindi, Interest Rates
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें