होम /न्यूज /व्यवसाय /FD Rates: प्री-मैच्योर फैसिलिटी के साथ ये बैंक दे रहा FD पर 7.90 फीसदी का ब्याज, यहां चेक करें नई ब्याज दरें!

FD Rates: प्री-मैच्योर फैसिलिटी के साथ ये बैंक दे रहा FD पर 7.90 फीसदी का ब्याज, यहां चेक करें नई ब्याज दरें!

बंधन बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. (फ़ोटो: न्यूज18)

बंधन बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. (फ़ोटो: न्यूज18)

रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद लगभग सभी बैंक ब्याजदरों को बढ़ा रहे हैं. ज्यादातर बैंकों ने लोन और एफ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बंधन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि वाली एफडी पर ब्याज में बढ़ोतरी की है.
365 दिनों की कॉलेबल बल्क एफडी पर बंधन बैंक अब 7.90 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एफडी की नई दरें 28 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं.

नई दिल्ली. आरबीआई द्वारा ब्याजदर बढ़ाने के चलते बैंकों की ब्याजदरें बढ़ने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में अब प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंधन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि वाली एफडी पर ब्याज में बढ़ोतरी की है. बैंक अब एफडी पर 8.15 फीसदी का अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं बंधन बैंक की 365 दिनों की कॉलेबल बल्क एफडी पर 7.90 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एफडी की नई दरें 28 दिसंबर 2022 से लागू हो गई हैं. इन दरों के अनुसार सीनियर सिटीजन को 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एफडी पर 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है. आइए बैंक की नई एफडी दरों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें – अगर चूक गए 31 दिसंबर की डेडलाइन! जानिए आगे कैसे भर सकते हैं ITR?

बल्क एफडी पर प्री-मैच्योर फैसिलिटी के साथ नई ब्याज दरें
बंधन बैंक नई ब्याजदरों के अनुसार प्री-मैच्योर फैसिलिटी के साथ आने वाले प्लान में 7 से 15 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं 16 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.80 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 91 और 180 दिनों के बीच की मैच्योरिटी वाली एफडी पर अब 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा तो वहीं 181 और 364 दिनों के बीच की मैच्योरिटी वाली एफडी पर अब 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बंधन बैंक 365 दिनों से लेकर 15 महीने से कम की एफडी के लिए 7.90 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 15 महीने से 5 साल से कम की एफडी के लिए 6.15 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 5 साल से 10 साल की बल्क एफडी पर बैंक 5 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

प्री-मैच्योर फैसिलिटी के बिना नई एफडी दरें
नई ब्याजदरों के मुताबिक प्री-मैच्योर फैसिलिटी के बिना बंधन बैंक की 7 से 15 दिनों की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5 फीसदी दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं 16 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बंधन बैंक 5.80 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.30 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 91 दिनों से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 7.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बंधन बैंक अब 366 दिनों से लेकर 15 महीने से कम की एफडी के लिए 8.15 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 15 महीने से लेकर 5 साल से कम अवधि की बल्क एफडी पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

Tags: Bank FD, FD Rates, Here you can get good interest on FD, RBI

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें