नई दिल्ली. बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बता दें कि बंधन बैंक में सात दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली जमाओं के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें (Fixed Deposit Interest Rates) 3 फीसदी प्रति वर्ष से लेकर 6.25 फीसदी प्रति वर्ष तक हैं. सात दिनों से 14 दिनों और 15 दिनों से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए बंधन बैंक 3 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है.
इसी तरह 31 दिनों से छह महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली एफडी के लिए बैंक 3.50 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. 6 महीने से एक साल से कम की जमा राशि के लिए, बंधन बैंक 4.50 फीसदी ब्याज दर प्रदान करता है. 6 महीने से एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं के लिए बंधन बैंक 4.50 फीसदी देता है. FD की दरें 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल डिपॉजिट पर लागू हैं.
जानिए क्या हैं नई ब्याज दरें (2 करोड़ रुपये से कम)
7 दिन से 14 दिन की एफडी पर – 3.00%
15 दिन से 30 दिन- 3.00%
31 दिन से 2 महीने से कम- 3.50%
2 महीने से 3 महीने से कम- 3.50%
3 महीने से 6 महीने से कम- 3.50% करोड़)
6 महीने से 1 साल से कम-4.50%
1 साल से 18 महीने- 5.25%
18 महीने से ऊपर 2 साल से कम- 5.25%
2 साल से 3 साल से कम- 6.25%
3 साल से 5 साल से कम-6.25%
5 साल से 10 साल तक- 5.60%
बंधन बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए नई FD दरें (₹2 करोड़ से कम)
वरिष्ठ नागरिकों को नियमित ग्राहकों के लिए स्लैब दरों पर अतिरिक्त 75 आधार अंक मिलते हैं. नवीनतम संशोधन के साथ, बंधन बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD दरें अब 3.75 फीसदी से लेकर 7 फीसदी प्रति वर्ष से हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank FD, Bank interest rate, Fixed deposits