आप चाहें तो शनिवार को भी आईपीओ के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
मुंबई . भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि एलआईसी के आईपीओ के लिए ‘ASBA’ (Application Supported Through Blocked Amount in the Account, खाते में ब्लॉक की गयी राशि के जरिये समर्थित आवेदन) सुविधा वाली बैंक शाखाएं रविवार को भी खुली रहेंगी. सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आईपीओ बुधवार को खुदरा एवं संस्थागत निवेशकों के लिए खुल गया.
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि सरकार ने एलआईसी के आईपीओ के आवेदनों को फाइनल करने के लिए ‘ASBA’ की सभी शाखाओं को रविवार यानी आठ मई को खोलने का आग्रह किया है. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘इस आग्रह की समीक्षा के बाद ‘ASBA’ की सुविधा वाली बैंक शाखाओं को रविवार (आठ मई) को भी खोलने का निर्णय लिया गया हैं.’’
9 मई को बंद होगा
आम तौर पर ‘ASBA’ के जरिये निवेशक आईपीओ के लिए आवेदन करते हैं. एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद होगा और इसके लिए बोलियां सात मई को भी लगाई जा सकेगी. सरकार का लक्ष्य इससे अपने 3.5 फीसदी शेयरों की बिक्री करके 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. एलआईसी का आईपीओ नौ मई को बंद होगा.
पहले दिन 64 फीसदी सब्सक्राइब हुआ
कंपनी का इश्यू पहले दिन 64 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. खासकर पॉलिसीहोल्डर्स (Policy holders) कैटेगरी के शानदार आंकड़े सामने दिखे. पहले दिन दोपहर 12.30 बजे तक एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स कैटेगरी 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो गई.
यह भी पढ़ें- LIC IPO के लिए बड़ा फैसला, निवेशक शनिवार को भी लगा पाएंगे बोली
आज सब्सक्रिप्शन के डेटा की चर्चा करें, तो पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोर्ट 1.9 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं, एलआईसी कर्मचारियों का कोटा भी पहले ही दिन पूरी तरह भर गया है. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा में आज 57 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ. इस तरह देश के सबसे बड़े आईपीओ को पहले दिन निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPO, LIC IPO, Share allotment, Share market, Stock return