होम /न्यूज /व्यवसाय /बैंक ग्राहक हो जाएं Alert! अगर आपके फोन में है ये 11 ऐप तो खाते से निकल जाएंगे पूरे पैसे, फौरन करें Delete, देखें लिस्ट

बैंक ग्राहक हो जाएं Alert! अगर आपके फोन में है ये 11 ऐप तो खाते से निकल जाएंगे पूरे पैसे, फौरन करें Delete, देखें लिस्ट

बैंक हॉलिडे (Bank Holidays)

बैंक हॉलिडे (Bank Holidays)

Bank customers Alert! गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद खतरनाक एंड्राइड ऐप्स (Android App) की पहचान हुई है, ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. बैंक ग्राहकों (Bank Customers) के लिए बेहद जरूरी और काम की खबर है. आजकल कई साइबर अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे में आपको अधिक से अधिक सावधानी बरतनी चाहिए. दरअसल, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मौजूद खतरनाक एंड्राइड ऐप्स (Android App) की पहचान हुई है, ये ऐप्स जोकर मालवेयर से संक्रमित हैं, जो आपको नुकसान पहुंचा सकती है.

    साइबर सिक्योरिटी सिसर्चर Zscaler की ThreatLabz की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की कुल 11 ऐप्स की पहचान की गई है, जो बैंकिंग फ्रॉड (Banking fraud) की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ऐप्स को अब तक लगभग 30,00 से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है. ऐसे में अगर आपके फोन में यह ऐप अब भी मौजूद है तो इसे फौरन हटा कर दें वरना आपको इससे नुकसान हो सकता है, खाते से पैसे तक निकल सकते हैं.

    ये भी पढ़ें- इंदिरा गांधी का JRD Tata को लिखा खत हो रहा वायरल, परफ्यूम से लेकर कई बातों का है जिक्र, पढ़ें 5 जुलाई 1973 का यह पत्र

    जानें कैसे ये ऐप पहुंचाता है नुकसान?
    रिपोर्ट की मानें तो ये जोकर मैलवेयर एक फेमस वेरिएंट है, इसे स्पेशली एंड्राइड डिवाइसों के लिए ही बनाया गया है जहां ये यूजर्स पर हमला करता है. इसे जासूसी करने, मैसेज और SMS के जरिए जानकारी चोरी करने के लिए तैयार किया गया है. जोकर मैलवेयर से संक्रमित मोबाइल से बैंकिंग फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है. साथ ही जोकर एंड्राइड अलर्ट सिस्टम के जरिए सभी नोटिफिकेशन का परमिशन हासिल किया जाता है. ट्रांसलेट फ्री, पीडीएप कंन्वर्टर स्कैनर, Delux की-बोर्ड के जरिए जोकर मालवेयर फोन में पहुंचते हैं.

    ये भी पढ़ें- #Tatastories: कहानी उस महिला की जिसने टाटा की कंपनी को डूबने से बचाने के लिए बेच डाला था अपना बेशकीमती सामान

    ये है खतरनाक ऐप्स जिसे फोन से करें Delete
    Free Affluent Message
    PDF Photo Scanner
    delux Keyboard
    Comply QR Scanner
    PDF Converter Scanner
    Font Style Keyboard
    Translate Free
    Saying Message
    Private Message
    Read Scanner
    Print Scanner

    Tags: ATM Card, Bank fraud, Bank news, Banking fraud, Business news in hindi, Online fraud, SBI Bank

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें